TRENDING TAGS :
Lucknow News: गोमती रिवर फ्रंट का 11 करोड़ की लागत से होगा सुंदरीकरण, सीबीआई से मिली हरी झंडी
Lucknow News: पहले चरण में मरीन ड्राइव स्थित एसपी ऑफिस से लेकर पिपरा घाट तक के किनारों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ की शान माने जाने वाले गोमती रिवर फ्रंट का सौंदर्य एक बार फिर निखरेगा। अब दोबारा वर्षों से अधर में लटकी रिवर फ्रंट की महत्वाकांक्षी परियोजना को आखिरकार नई जिंदगी मिलेगी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अनुमति के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 11 करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण कार्य दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है।
रिवर फ्रंट का दोबारा सौंदर्यीकरण
गोमती रिवर फ्रंट परियोजना लंबे समय से विवादों में रही है। करीब एक दशक पहले गोमती नदी के किनारे सुंदरीकरण और पर्यटन विकास के उद्देश्य से रिवर फ्रंट का निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों और सीबीआई जांच के चलते निर्माण कार्य बीच में ही रोकना पड़ा था। अब जांच एजेंसी की अनुमति के बाद एलडीए ने एक बार फिर रिवर फ्रंट को भव्य रूप देने की योजना बनाई है।
मरीन ड्राइव पर होगा जरूरी काम
एलडीए के अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में मरीन ड्राइव स्थित एसपी ऑफिस से लेकर पिपरा घाट तक के किनारों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इस हिस्से में साफ-सफाई, बेंचों की मरम्मत, नए फुटपाथ, पौधारोपण, शौचालयों, आकर्षक लाइटिंग, वॉटर फाउंटेन और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही रिवर फ्रंट पर घूमने आए लोगों के लिए आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।
गोमती रिवर फ्रंट दोबारा होगा जीवंत
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट को दोबारा जीवंत बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है। पहले जो काम अधूरा रह गया था, उसे तय मानकों के अनुरूप दोबारा पूरा किया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अबकी बार किसी तरह की तकनीकी या वित्तीय अनियमितता न हो पाएं। इस परियोजना के पूरा होने से न सिर्फ लखनऊ को एक सुंदर पर्यटन स्थल मिलेगा।
पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा शहरवासियों को सुबह व शाम टहलने और सैर-सपाटे के लिए एक बेहतर स्थान मुहैया कराएगा। स्थानीय निवासियों में भी इस खबर को लेकर उत्साह है। कई लोगों ने उम्मीद जताई कि इस बार रिवर फ्रंट परियोजना समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरी होगी। रिवर फ्रंट के सौंदर्याकरण से राजधानी की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge