Modi Gujarat Visit: चाहे कहीं भी आतंकी छिपकर बैठे हों, छोड़ेंगे नहीं... गुजरात में जमकर गरजे पीएम मोदी

आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे, शानदार तरीके से रोड शो किया और 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों को कड़ा संदेश द‍िया।

Priya Singh Bisen
Published on: 25 Aug 2025 7:38 PM IST
PM Modi Gujarat Visit
X

PM Modi Gujarat Visit (photo: social media)

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 अगस्त सोमवार को दो द‍िन के दौरे पर गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्‍वागत किया गया। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रोड शो के ल‍िए रवाना हुए। रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री अहमदाबाद के निकोल नामक जगह पर स्थित खोडलधाम मैदान पहुंचे। वहां आमजन को संबोध‍ित क‍िया। यहीं पर प्रधानमंत्री ने लगभग 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास क‍िया।

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और कहा करते कि भारत अब आतंकवाद पर नहीं करेगा। आज हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को, चाहे वे कहीं भी छिपकर बैठे हों, छोड़ेंगे नहीं। देश की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले एक दशक में भारत ने न सिर्फ आतंकी संपर्क पर तगड़ा वार किया है, बल्कि वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ माहौल भी तैयार किया है। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाएं गुजरात समेत देशभर की प्रगति और सुरक्षा को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को अहमदाबाद में कहा कि गुजरात की धरती दो महान ‘मोहन’ की प्रतीक है- एक हैं सुदर्शन चक्रधारी मोहन भगवान श्रीकृष्ण और दूसरे हैं चरखा धारी मोहन महात्मा गांधी। मोदी ने कहा कि श्रीकृष्ण ने अपने देश और समाज की रक्षा का रास्ता दिखाया। उनका सुदर्शन चक्र न्याय और सुरक्षा की ढाल बना, जो शत्रु को खोजकर उसका दंड देता था। आज भारत के निर्णयों में वही भावना नज़र आ रही है, जिसे न सिर्फ देश बल्कि पूरा विश्व महसूस कर रहा है। महात्मा गांधी ने चरखे के जरिये आत्मनिर्भरता और सत्य का संदेश दिया। मोदी ने कहा कि इन दोनों मोहन की सीख से भारत लगातार सशक्त हो रहा है।

अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो

अहमदाबाद की सड़कों पर पीएम मोदी का रोड शो देखने लायक था। पूरे रास्ते भर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी और माहौल जनसैलाब में बदल चुका था। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग झंडे और बैनर लेकर घंटों तक खड़े थे। कई जगहों पर रंगोली, फूलों की वर्षा और ढोल-नगाड़ों से पीएम मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया जा गया। आपको बता दे, पीएम मोदी इस बार उन इलाकों से होकर गुज़रे, जहां से पहले कभी नहीं गुजरे। इस दौरान वहां के लोग काफी खुश नज़र आये।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!