TRENDING TAGS :
सिर्फ 1 महीने की उम्र... बच्ची के पेट से निकले दो अधूरे भ्रूण, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान!
क्या होता है 'Fetus in Fetu' ?
Fetus in Fetu case In Haryana (photo: social media)
Fetus in Fetu case In Haryana: मेडिकल साइंस में भी आय दिन नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। कई मामले तो हैरान करने वाले होते हैं। अब ऐसा ही एक मामला हरियाणा के नूंह जिले से सामने आया है जिसने डॉक्टरों के साथ-साथ सभी हैरत में डाल दिया है। दरअसल, यहां एक महीने की बच्ची के पेट से दो अधूरे भ्रूण निकाले गए हैं। यह बेहद दुर्लभ मेडिकल कंडीशन है, जिसे फीटस इन फीटू (Fetus in Fetu) के नाम से जाना जाता है।
कैसे सामने आया ये मामला ?
जानकारी के मुताबिक, बच्ची के जन्म के बाद शुरुआती हफ्तों में सब कुछ साधारण था, लेकिन जल्द ही उसका पेट असामान्य रूप से फुलना शुरू हो गया। वह दूध नहीं पी रही थी और लगातार चिड़चिड़ी हो रही थी। परिवार वालों ने उसे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में असामान्य सूजन और वृद्धि देखी। स्कैनिंग में सामने आया कि उसके पेट के अंदर दो अधूरे भ्रूण हैं।
अत्यंत दुर्लभ मामला
डॉक्टर्स के मुताबीक, फीटस इन फीटू की कंडीशन बेहद दुर्लभ होती है और यह करीब 5 लाख बच्चों में से सिर्फ एक में पाई जाती है। अब तक विश्वभर में इसके 300 से भी कम मामले दर्ज हुए हैं। आमतौर पर यह स्थिति तब बनती है जब गर्भावस्था के शुरुआती दौर में एक भ्रूण अपने जुड़वां भ्रूण को अपने अंदर समाहित कर लेता है और वह भ्रूण अधूरा रह जाता है।आपको बता दे, बच्ची के पेट में एक नहीं बल्कि दो भ्रूण थे, जो एक ही झिल्ली में मौजूद थे।
सर्जरी में सफलता
बच्ची को अस्पताल लाए जाने पर वह कुपोषण और डिहाइड्रेशन की समस्या स गंभीर रूप से जूझ रही थी। भ्रूण उसके पेट और आंतों पर दबाव बना रहे थे, जिसके कारण उसे दर्द और भूख की दिक्कतें पैदा हो रही थी। पहले IV के माध्यम से बच्ची को पोषण और तरल पदार्थ दिए गए, उसके बाद उसकी हालत सुधरी तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला लिया।
मेडिकल साइंस के लिए रिसर्च का बड़ा विषय
डॉक्टर्स का कहना है कि यह मामला मेडिकल साइंस के लिए भी शोध का एक महत्वपूर्ण विषय है। ऐसे मामलों से यह साफ़ होता है कि दुर्लभ बीमारियों और असामान्य परिस्थितियों के लिए समय पर सही चिकित्सा बेहद आवश्यक है। आपको क्या लगता है इस मामले पर....
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!