TRENDING TAGS :
चली गयी रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया की कुर्सी! IPS Y पूरन सिंह आत्महत्या केस में 'बड़ा एक्शन'
IPS Puran Singh suicide case: हरियाणा के IPS Y पूरन सिंह की आत्महत्या मामले में आरोपी रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया पर बड़ा आज शनिवार को बड़ा एक्शन हुआ है। SP नरेंद्र बिजारणिया का ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी जगह पर IPS सुरेंद्र भौरिया को रोहतक के SP का कार्यभार सौंपा गया है।
IPS Puran Singh suicide case (PHOTO: SOCIAL MEDIA)
IPS Puran Singh suicide case: हरियाणा सरकार ने IPS अधिकारी Y पूरन कुमार की मौत के बाद आज 11 अक्टूबर 2025 यानि शनिवार को रोहतक के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया गया। नरेंद्र बिजारनिया की जगह पर IPS सुरेंद्र भौरिया को रोहतक के SP का पूरा कार्यभार सौंपा गया है। बता दे, पूरन कुमार ने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में स्थित अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके परिवार की तरफ़ से लगातार दबाव डाले जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। कुमार ने सुसाइड नोट में कुछ अधिकारियों का नाम लिखा है, जिसमें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
नोट में बिजारनिया समेत 8 वरिष्ठ पुलिसकर्मियों पर ‘जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक रूप से उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार' का आरोप लगाया गया था। एक आधिकारिक आदेशनुसार, IPS अधिकारी सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का नया SP नियुक्त किया गया है और बिजारनिया की नियुक्ति का आदेश अलग से जारी किया जाएगा।
साल 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी वाई पूरण कुमार (52) ने बीते मंगलवार को यहां सेक्टर 11 में स्थित अपने घर पर कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस से दी गई अपनी शिकायत में कुमार की पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत कुमार ने हरियाणा के DGP (शत्रुजीत कपूर) और रोहतक के SP (बिजारनिया) के खिलाफ BNS की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और ASC एवं ST अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करने और उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!