TRENDING TAGS :
IPS Y पूरन केस में सस्पेंस गहराया! मौत के 4 दिन बाद भी पोस्टमार्टम नहीं, IAS पत्नी ने रखी 4 मांगें
IPS Y Puran Kumar suicide case Update: पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विस्तृत पत्र लिखा है।
IPS Y Puran Kumar suicide case Update
IPS Y Puran Kumar suicide case Update: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार ने अपने घर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर दिया। आईपीएस की मौत को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव को पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा। तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा। वहीं इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 12 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस पर परिवार का कहना है कि अभी उनकी केवल एक ही मांग पूरी की गयी है।
आईपीएस की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने सीएम को लिखा पत्र
पति आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड करने के बाद उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विस्तृत पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पति के साथ हुई जातिगत और प्रशासनिक प्रताड़ना का भी जिक्र किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि वाई पूरन कुमार ईनामदार, साहसी और कर्तव्यनिष्ठ अफसर थे। उन्होंने समाज के कमजोर तबको के लिए आवाज उठाई थी।
आईएएस अमनीत पी. कुमार ने आगे लिखा कि उनके पति की मौत केवल पारिवारिक त्रासदी नहीं बल्कि ‘न्याय और शासन में विश्वास की परीक्षा’ है। उन्होंने आगे लिखा कि न्याय में देरी, न्याय न मिलने के ही समान है। उनका कहना है कि एफआईआर दर्ज होने में ही 48 घंटे से ज्यादा का समय लगा। यह देरी इसीलिए भी हुई क्योंकि जिन अफसरों पर नामजद आरोप लगे थे वह सभी प्रभावशाली पदों पर हैं। उन्होंने आशंका जतायी है कि शिकायत दर्ज होने के बाद परिवार को धमकी मिल सकती है या फिर झूठ मामलों में फंसाने का भी प्रयास हो सकता है।
परिवार की चार प्रमुख मांगें
सभी नामजद अफसरों की तत्काल गिरफ्तारी और निलंबन
पत्नी और उनकी दो बेटियों को स्थायी सुरक्षा मिले
परिवार की गरिमा और अधिकारों की रक्षा की जाए
निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करायी जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!