Lucknow News: यूपी चकबंदी विभाग के क्लर्क ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या! सुसाइड नोट में खुद को बताया मौत का जिम्मेदार

Lucknow News: लखनऊ में चकबंदी विभाग के क्लर्क और कर्मचारी संघ अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुशांत गोल्फ सिटी के प्लॉट पर घटना हुई। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, लेकिन परिजन इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं। मामले की जांच जारी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 31 July 2025 12:05 AM IST
Lucknow news
X

UP Clerk Suicide in Lucknow Chaksbandi Union Leader Shoots Himself Suicide Note Recovered

Lucknow News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में बुधवार देर शाम हुई एक आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश चकबंदी कर्मचारी संघ के 25 वर्षों से निर्विरोध अध्यक्ष रहे राज कुमार सिंह ने बुधवार को अपने ही प्लॉट पर खुद को गोली मारकर जान दे दी। लेकिन उनका सामाजिक और खुशमिजाज व्यक्तित्व, पुराना राजनीतिक और विभागीय रसूख और हाल ही में खरीदे गए विवादरहित प्लॉट को देखते हुए परिजन इस घटना को 'सुसाइड' मानने को तैयार नहीं हैं। मृतक की पत्नी ने दावा किया है कि कुछ दिन पहले वे किसी से हथियार लाए थे, जिसका स्रोत संदिग्ध है। मौके पर पुलिस को सुसाइड नोट मिला जरूर है लेकिन उसमें केवल खुद को जिम्मेदार ठहराया गया है और कोई ठोस कारण दर्ज नहीं है। ऐसे में सवाल यह है कि यह आत्महत्या थी या कोई सोची-समझी स्क्रिप्ट?

संघ का मजबूत नेतृत्व, फिर भी क्यों ली जान?

आपको बता दें कि राज कुमार सिंह यूपी चकबंदी कर्मचारी मिनिस्ट्रियल संघ के 25 वर्षों से निर्विरोध अध्यक्ष थे। उन्हें संगठन में एक मजबूत और लोकप्रिय नेतृत्वकर्ता के रूप में जाना जाता था। न तो विभागीय स्तर पर कोई दबाव था और न ही राजनीतिक अस्थिरता। ऐसे में उनका आत्महत्या जैसा कदम पूरे विभाग और कर्मचारियों के लिए सदमे जैसा है।

गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा ड्राइवर, लाश के पास मिली रिवॉल्वर

बताया जाता है कि बुधवार को राज सिंह छुट्टी पर थे। सुबह साढ़े 10 बजे घर से ड्राइवर केशव राम के साथ निकले और सीधे सुशांत गोल्फ सिटी में अपने खाली प्लॉट पर पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर से बाहर रुकने को कहा और खुद प्लॉट के अंदर चले गए। कुछ ही मिनट बाद गोली चलने की आवाज आई। ड्राइवर ने गोली की आवाज सुनते ही प्लॉट में जाकर देखा तो राज खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। पास में एक रिवॉल्वर भी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल की जांच की। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

परिजन बोले- 'राज आत्महत्या नहीं कर सकते'

मौके पर पहुंचे मौसेरे भाई पंकज सिंह और अन्य परिजनों ने कहा कि राज बहुत खुशमिजाज और सामाजिक व्यक्ति थे। उनका किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि उनके पास पहले कोई हथियार नहीं था, वह हाल ही में किसी से रिवॉल्वर लाए थे, जो अब जांच का विषय है। इसके साथ ही पुलिस को मोके से बरामद हुए सुसाइड नोट में न तो आत्महत्या की वजह लिखी गई है और न ही किसी को दोषी ठहराया गया है। केवल खुद को जिम्मेदार बताया गया है। ऐसे में पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मृतक किसी मानसिक दबाव में थे या उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया?

डीसीपी साउथ बोले- 'रिवॉल्वर की हो रही जांच'

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें मृतक ने खुद को जिम्मेदार बताया है। रिवॉल्वर किसकी है, इसका पता लगाने के लिए उसका नंबर ट्रेस किया जा रहा है। ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!