TRENDING TAGS :
लखनऊ में 'कपड़ा व्यापारी फैमली' की आत्महत्या के पीछे बड़ी वजह! लखनऊ पुलिस ने जांच में खोले कई राज, घर पर गुंडे भेजने की मिल रही थी धमकी
Lucknow News: ये पूरी घटना करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पे जाने से लेकर कर्ज में डूबने से घटी। इसके साथ ही जांच के दौरान मृतक शोभित की ससुराल नेपालगंज के रहने वाले अतुल नाम के शख्स की भी संलिप्तता देखी गयी है, जिसकी तरफ से शोभित को घर में गुंडे भेजने आदि की धमकी दी जा रही थी।
Lucknow News: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में अशरफ़ाबाद में रहने वाले कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी ने बीते दिनों अपनी पत्नी शुचिता और बेटी ख्याति के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर शोभित और शुचिता की ओर से लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसे जोड़कर लखनऊ पुलिस की ओर से शुरू हुई जांच में शोभित के साढ़ू और साली का नाम सामने आया था। मामले में जैसे जैसे पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई, वैसे वैसे व्यापारी फैमिली के आत्महत्या के पीछे की कहानी निकलकर सामने आने लगी। ये पूरी घटना करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पे जाने से लेकर कर्ज में डूबने से घटी। इसके साथ ही जांच के दौरान मृतक शोभित की ससुराल नेपालगंज के रहने वाले अतुल नाम के शख्स की भी संलिप्तता देखी गयी है, जिसकी तरफ से शोभित को घर में गुंडे भेजने आदि की धमकी दी जा रही थी।
व्यापारी शोभित की ओर से बनाई गई 2 वीडियो ने खोले कई राज
मामले में पुलिस की ओर से शुरू हुई जांच में व्यापारी शोभित रस्तोगी के 2 वीडियो पुलिस के हाथ लगे, जिसमें पुलिस को कई सुराग मिले। वीडियो में व्यापारी ने अपनी साली और साढ़ू पर करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगाया। वीडियो के मुताबिक, मृतक कपड़ा व्यापारी शोभित के साढ़ू ने 1 करोड़ के मकान के साथ साथ 1 करोड़ की प्रॉपर्टी और शोभित रस्तोगी की 60 लाख की एक दुकान हड़प ली थी। इतना ही नहीं, शोभित ने अपने वीडियो के जरिए जानकारी दी कि उसके साढ़ू और साली ने 22 लाख रुपए नकद व ऑनलाइन के माध्यम से भी प्राप्त किए थे। जिसके चलते मृतक शोभित ने बैंक सहित अलग अलग साहूकारों से करीब 70 लाख रुपए का लोन लिया था।
कुल ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी अकेले हड़प गया साढ़ू
इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शोभित रस्तोगी की ससुराल नेपालगंज में है और वहीं त्रिभुवन चौक में शोभित की एक दुकान थी। बताया जाता है कि शोभित की उस 60 लाख की कीमत वाली दुकान को साढ़ू विवेक ने अपने बड़े बेटे के नाम करा ली। इतना ही नहीं, एक करोड़ की प्रॉपर्टी बेच देने के साथ ही एक करोड़ का एक मकान साढ़ू विवेक ने अपने बेटों के नाम करा लिया। लिहाजा, कुल ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी साढ़ू विवेक ने अकेले हड़प ली थी। बताया जाता है कि उस प्रॉपर्टी में मृतक शोभित रस्तोगी व उनकी पत्नी शुचिता का भी हिस्सा था लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
नेपालगंज के युवक की संलिप्तता आई सामने, घर में गुंडे भेजने की दे रहा था धमकी
आत्महत्या करने से पहले अतुल रस्तोगी और सुचिता की ओर से अकेले कमरे में बैठकर बनाए गए वीडियो में खुल रहे राज के बीच इस पूरे घटनाक्रम में नेपालगंज के रहने वाले अतुल गुप्ता नाम के युवक की संलिप्तता भी सामने आई है। वीडियो में शोभित ने अतुल द्वारा धमकी दिए जाने का जिक्र किया है। बताया जाता है कि अतुल साल 2016 से ही शोभित को परेशान कर रहा था। वीडियो की जांच में सामने आया है कि अतुल ने कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी के घर गुंडे भेजने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, अतुल ने सास को भी मारने की धमकी दी थी। साली और साढ़ू उससे मिले थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge