TRENDING TAGS :
Covid 19 cases:कोरोना ने फिर किया कहर, इस राज्य में 273 नए मामले आए सामने; स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता और दी अहम सलाह
Covid 19 cases:कोरोना के मामले देश में फिर बढ़ने लगे हैं। केरल में मई में 273 नए केस दर्ज हुए हैं। कर्नाटक में 9 महीने के बच्चे समेत कई मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में भी कोविड-19 के नए मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्री और विशेषज्ञ सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।
Covid 19 cases in kerala
देश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। केरल में इस महीने मई के दौरान अब तक 273 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शुक्रवार को दी। उन्होंने राज्य के सभी जिलों में कोविड निगरानी और जांच बढ़ाने की अपील की है।
वायरस संक्रमण में किसी भी बढ़ोतरी पर कड़ी नजर रखनी चाहिए
वीणा जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वायरस संक्रमण में किसी भी बढ़ोतरी पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और तुरंत उचित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने लोगों से भी सलाह दी कि अगर उन्हें खांसी, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण महसूस हों तो मास्क जरूर पहनें और सावधानी बरतें।
वहीं, कर्नाटक में भी कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। बेंगलुरु में नौ महीने के एक बच्चे को कोविड-19 संक्रमण हुआ है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का संक्रमण 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट से पुष्टि हुआ। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और उसे बेंगलुरु के वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में कुल 35 सक्रिय कोविड मामले हैं, जिनमें से 32 मामले बेंगलुरु शहर के हैं।
कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी दी
आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव ने भी हाल ही में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें तीन मामले विशाखापत्तनम जिले के हैं और एक कडप्पा जिले का मामला है। विशाखापत्तनम में एक महिला संक्रमित पाई गई, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्य और एक मेडिकल छात्र भी संक्रमित हुए। कडप्पा में 61 वर्षीय महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई।स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जनता से कोरोना के लक्षणों के प्रति सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge