TRENDING TAGS :
भारत में फिर कोरोना, अचानक बढ़े केस और हुईं मौतें; ऑक्सीजन से लेकर बेड तक शुरू तैयारी
Coronavirus: अस्पताल ने महिला का शव परिजनों को नहीं सौंपा, और नगर निगम के कोविड प्रोटोकॉल के तहत भोईवाड़ा श्मशान में सीमित परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।
Coronavirus: साल 2020 और 2021, कोरोना को वह दौर, जो शायद ही कोई भुला सकता हो। कोरोना का भयंकर संक्रमण, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दर दर भटकते लोग और शमशनों पर लाशों के ढेर। रूह कंपा देने वाले वह दिन सोचकर ही डर लगने लगता है। इस बीत हांगकांग और सिंगापुर के बाद भारत में कोरोना के बड़ी तेजी में मामले सामने आए। वहीं कोरोना के चलते मौतें भी हुईं।
महाराष्ट्र में फिलहाल 56 सक्रिय केस हैं। मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है एक 59 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला और एक 14 वर्षीय किडनी रोगी किशोरी। दोनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत कोविड से नहीं बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई। बीएमसी ने स्पष्ट किया कि मौतों को कोविड से जोड़ने का कोई कारण नहीं है, हालांकि यह चर्चा का विषय है कि कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद मृत्यु प्रमाण पत्र में यह विवरण क्यों नहीं जोड़ा गया। एक मामले में, अस्पताल ने महिला का शव परिजनों को नहीं सौंपा, और नगर निगम के कोविड प्रोटोकॉल के तहत भोईवाड़ा श्मशान में सीमित परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।
मुंबई का स्वास्थ्य तंत्र दबाव में
मुंबई के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे की स्थिति भी चिंता का विषय बन रही है। लगभग 200 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं। कस्तूरबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ता नेहा कदम ने बताया, प्रत्येक कर्मचारी पर 1,200 घरों की जिम्मेदारी है, हमारे पास पर्याप्त कुर्सियाँ तक नहीं हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने साफ कहा कि मौजूदा सुविधाएं बढ़ते केस संभालने के लिए अपर्याप्त हैं और सिस्टम को तैयार रहने की आवश्यकता है।
बीएमसी ने नागरिकों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। उसने बताया कि जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच मामले नगण्य रहे हैं, और मई में जो मामले सामने आए हैं, वे छिटपुट हैं और किसी गंभीर प्रकोप का संकेत नहीं देते।
एशिया में कोविड की वापसी?
हांगकांग और सिंगापुर में स्वास्थ्य एजेंसियां संक्रमण में बढ़ोतरी को लेकर अलर्ट पर हैं। हांगकांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अल्बर्ट औ ने मीडिया को बताया कि शहर में संक्रमण की गतिविधि "काफी तेज़" हो गई है।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 27 अप्रैल से 3 मई, 2025 के बीच मामलों की संख्या 11,100 से बढ़कर 14,200 हो गई है। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों की औसत दैनिक संख्या 102 से बढ़कर 133 हो गई। हालांकि, मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक किसी नए वेरिएंट के अधिक संक्रामक या घातक होने के संकेत नहीं मिले हैं।
भारत और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 संक्रमण में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभागों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge