TRENDING TAGS :
Kidney Damage Symptoms: किडनी खराब होने के 5 शुरुआती संकेत, पैरों में दिखने लगते हैं ऐसे बदलाव
kidney damage symptoms: अगर पैरों में बार-बार या लगातार सूजन हो ये किडनी फेल होने का शुरुआती संकेत हो सकता है। ऐसे मे आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह ले लेना चाहिए।
kidney damage symptoms
Kidney Damage Symptoms: किडनी हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है, जो रक्त( खून) को शुद्ध करने और विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने का काम करती है। अगर यह ठीक से काम न करे, तो शरीर में कई गंभीर समस्याएँ पैदा हो सकती हैं। अगर पैरों में बार-बार या लगातार सूजन हो ये किडनी फेल होने का शुरुआती संकेत हो सकता है। ऐसे मे आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह ले लेना चाहिए।
पैरों में लगातार सूजन का बने रहना
किडनी फेल होने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट (शरीर में पाए जाने वाले वो खनिज हैं, जो पानी में घुलने पर आयनों में टूट जाते हैं)। इससे अक्सर पैरों में ऐंठन, दर्द और अकड़न जैसी समस्याएँ होने लगती हैं। कभी-कभी यह दर्द इतना तेज़ हो जाता है कि चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है।बहुत से लोग इसे सामान्य कमज़ोरी समझ लेते हैं जो कि गलत है। अगर यह आपको समस्या बार-बार हो रही है, तो ये फिर किडनी के ठीक से काम न करने का संकेत हो सकता है। समय रहते जाँच करवाकर इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
पैरों में खुजली और जलन का होना
जब किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर नहीं निकाल पाती है तब वे खून में जमा होने लगते हैं जिसके कारण त्वचा को नुकसान होने लगता है। ऐसे में पैरों की त्वचा में खुजली, जलन और रूखापन महसूस होता है। धीरे-धीरे यह समस्या बढ़ सकती है और नींद या आराम में भी बाधा डाल सकती है। लोग अक्सर इसे त्वचा की एक आम समस्या समझकर क्रीम या दवा से ठीक करने की कोशिश करने लग जाते हैं। लेकिन अगर आपके पैरों में लगातार खुजली या जलन हो रही है, तो यह किडनी फेल होने का एक चेतावनी भी हो सकता है।
पैरों में झुनझुनी का होना
किडनी की बीमारी नसों को प्रभावित करने लगती है, जिससे पैरों में झुनझुनी, चुभन या सुन्नपन महसूस होने लगता है। यह लक्षण धीरे-धीरे रोजाना के कार्यों को प्रभावित करने लगता है। कई बार यह समस्या लंबे समय तक बैठे या लेटे रहने के बाद अचानक उठने पर भी ज़्यादा दिखाई देती है। इसे हल्के में लेना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि इसे किडनी और नर्वस सिस्टम पर दबाव पड़ने लगता है जो आपके शरीर के लिए सही नही होता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!