TRENDING TAGS :
यूरीन से आ रही अजीब बदबू? हो सकते हैं ये 5 गंभीर बीमारियों के संकेत, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय
Female Urine Odor: यूरीन से आने वाली बदबू को नजरअंदाज़ करना सही नहीं है। यह सिर्फ एक असहज गंध नहीं, बल्कि आपके शरीर की एक चेतावनी हो सकती है।
Female Urine Odor (sOCIAL MEDIA)
Female Urine Odor: हमारा शरीर कई बार छोटी-छोटी चीजों के ज़रिए हमें आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के संकेत देता है। उन्हीं में से एक संकेत है यूरीन यानी पेशाब से आने वाली बदबू। अक्सर लोग इसे मामूली समझकर अनदेखा कर देते हैं, जैसे पानी कम पीया होगा या कुछ ऐसा खा लिया होगा जिससे बदबू आ रही है। लेकिन कई बार यह गंध किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकती है।
आइए जानते हैं कि पेशाब से तेज़ या अजीब गंध आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं और कब आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन
सबसे आम कारणों में से एक है यूटीआई, जो खासकर महिलाओं में ज़्यादा होता है। इसमें बैक्टीरिया यूरीन मार्ग में संक्रमण फैला देते हैं। इसके लक्षण हैं पेशाब करते समय जलन, बार-बार यूरिन आना, निचले पेट में दर्द, गाढ़ा और बदबूदार यूरीन।यदि इन लक्षणों के साथ यूरीन से बदबू आ रही है, तो डॉक्टर से संपर्क करना ज़रूरी है।
डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी
अगर आप दिन भर में पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं, तो शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है। ऐसे में यूरीन गाढ़ा और पीले रंग का हो जाता है, जिससे उसमें से तेज़ बदबू आने लगती है। इसके अन्य लक्षण हैं, मुंह का सूखना, थकान महसूस होना, चक्कर आना, इसका समाधान है रोजाना 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं।
डायबिटीज और कीटोएसिडोसिस
अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज है और उसका शुगर लेवल बहुत ज़्यादा बढ़ गया है, तो यूरीन से मीठी या फलों जैसी गंध आ सकती है। इसे डायबेटिक कीटोएसिडोसिस कहा जाता है जो एक इमरजेंसी स्थिति है। इसके लक्षण में बार-बार प्यास लगना, उलझन या कमजोरी, सांसों से भी अजीब गंध आना, थकावट शामिल है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।
लिवर से जुड़ी समस्याएं
अगर लिवर सही से काम नहीं कर रहा है, तो शरीर में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं। इससे यूरीन का रंग और गंध दोनों बदल जाते हैं। इसके लक्षण त्वचा और आंखों का पीला पड़ना, पेट में सूजन, भूख में कमी, गहरे रंग की पेशाब शामिल है। लिवर से जुड़ी समस्या को नजरअंदाज न करें और ब्लड टेस्ट करवाएं।
दवाइयों और सप्लीमेंट्स का असर
कुछ विटामिन , ऐंटीबायोटिक्स या आयरन सप्लीमेंट्स यूरीन की गंध को बदल सकते हैं। अगर आप कोई नई दवा या सप्लीमेंट ले रहे हैं और यूरीन से गंध आ रही है, तो डॉक्टर से परामर्श लें।
यूरीन से बदबू आने पर क्या करें?
- पानी खूब पिएं।
- साफ-सफाई का ध्यान रखें ।
- तीखा या ज्यादा प्रोटीन वाला भोजन सीमित करें।
- अगर गंध के साथ जलन, बुखार या पेट दर्द हो, तो देरी न करें डॉक्टर से सलाह लें।
यूरीन से आने वाली बदबू को नजरअंदाज़ करना सही नहीं है। यह सिर्फ एक असहज गंध नहीं, बल्कि आपके शरीर की एक चेतावनी हो सकती है। अगर यह समस्या बार-बार हो रही है या अन्य लक्षण भी साथ में हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर की गई जांच और इलाज से बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!