36 घर आग में जलकर हुए राख, गाय- बकरियों की भी मौत, रामनगर में मचा तांडव

36 houses burnt to ashes in fire cows and goats also died Ramnagar witnessed mayhem

Newstrack Network
Published on: 11 May 2025 11:03 AM IST (Updated on: 11 May 2025 11:19 AM IST)
36 घर आग में जलकर हुए राख, गाय- बकरियों की भी मौत, रामनगर में मचा तांडव
X

Bihar News: बिहार के रामनगर से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ देर रात भीषण आग लगने की वजह से 36 घर जलकर राख हो गए। जिसमें कई जानवरों की भी जान चली गई। फिलहाल आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है। आग में पीड़ित लोगों को तुरंत राहत देने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन की तरफ से आपदा प्रबंधन के जरिए राहत देने का काम तेजी से जारी है।

यह पूरी घटना प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के रामनगर की है। जहाँ करीब रात 12 बजे अचानक से पूरे इलाके में आग फ़ैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे घरों में रखा एक भी सामान सुरक्षित नहीं बचा।

कई जानवरों की भी गई जान

देर रात आग लगने की घटना के कारण मिथुन यादव की दो गाय, एक बाछी और रतन यादव की तीन बकरी भी झुलस कर मर गई। बताया जा रहा है की इलाके में आग लगी तो घर परिवार के ज्यादातर लोग मक्के की फसल की तैयारी के लिए खेत में गए हुए थे। जब आग लगी तो धुएं और आग की लपटे देख कर गाँव वाले भाग कर आये लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

जैसे ही आग की सूचना दूर तक फैली उपाध्यक्ष पप्पू यादव,मुखिया प्रतिनिधि कुंदन यादव,पूर्व मुखिया विजय गोस्वामी ने तुरंत सीओ मनोहर कुमार,बीडीओ अभिमन्यु कुमार,थानाध्यक्ष नीरज कुमार को पूरी जानकरी दी। उसके बाद दमकल की दो छोटी गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी ज्यादा थी कि थोड़ी देर बाद दमकल की बड़ी गाड़ियां भी पहुँच गई। दमकल की काफी कोशिश के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने पीड़ितों को तत्काल सूखा राशन, चावल दाल उपलब्ध करवाया। मुखिया सुचिता देवी एवं उनके पुत्र कुंदन यादव ने रात्रि में सभी अग्निपीड़ित परिवार को भोजन करवाया। वहीं सीओ से जल्द से जल्द आपदा लाभ देने की भी मांग की गई।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story