TRENDING TAGS :
लाल किले से पीएम मोदी के ये बड़े ऐलान, इस बार दिवाली मनेगी डबल; GST दरों में गिरावट
PM Modi Announcements: प्रधानमंत्री मोदी के ये घोषणाएं स्पष्ट संकेत हैं कि सरकार आर्थिक सुधारों, युवाओं के सशक्तिकरण और कर प्रणाली की सरलता को अपनी...
PM Modi Announcements: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कई बड़े तोहफों की घोषणा कर एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि इस बार की दीपावली देश के करोड़ों लोगों के लिए डबल दिवाली साबित होने वाली है।
इस दिवाली जनता को मिलेगा टैक्स राहत का तोहफा, घटेंगी GST दरें
प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि सरकार जीएसटी दरों में भारी कटौती करने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जीएसटी की दरों की व्यापक समीक्षा की जाए और उसे नई पीढ़ी की आवश्यकताओं के अनुसार ढाला जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली मैं आपके लिए 'डबल दिवाली' लाने जा रहा हूं। जीएसटी की दरों में भारी कटौती की जाएगी जिससे हर आम नागरिक को सीधा लाभ मिलेगा। पीएम ने स्पष्ट किया कि यह सुधार सिर्फ कारोबारी जगत के लिए नहीं बल्कि हर आम उपभोक्ता के लिए है। नई जीएसटी प्रणाली को और अधिक सरल, प्रभावी और जन-सुलभ बनाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर वर्ग को टैक्स में राहत मिले और आर्थिक गति को मजबूती मिले।
नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म की तैयारी, बनेगा विशेष टास्क फोर्स
प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन कर रही है। यह टास्क फोर्स देश के आर्थिक, औद्योगिक और कर ढांचे में समग्र सुधार लाने का काम करेगी। अब सुधार सिर्फ सरकारी फाइलों में नहीं होंगे, ये हर नागरिक के जीवन में महसूस किए जाएंगे। हमारा लक्ष्य है कम टैक्स, ज्यादा सुविधा।
पहली नौकरी पर15,000 की प्रोत्साहन राशि
देश के युवाओं को भी पीएम मोदी ने बड़ा उपहार दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' की शुरुआत कर रही है। इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपए की विशेष सहायता राशि दी जाएगी। देश की युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए हम एक लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं। युवा अब सिर्फ नौकरी खोजने वाले नहीं, भारत को बदलने वाले बनेंगे।
आत्मनिर्भर भारत का संकल्प फिर दोहराया, दिया 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत की नींव को और मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। यह किसी पार्टी का एजेंडा नहीं यह राष्ट्र का कर्तव्य है। भारत हम सबका है और हमें इसे मिलकर बनाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य का युग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) का है और हमें इस दिशा में तेजी से बढ़ना होगा। दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र देते हुए पीएम ने उत्पादन लागत घटाने पर भी जोर दिया।
नया भारत, नई दिशा
प्रधानमंत्री मोदी के ये घोषणाएं स्पष्ट संकेत हैं कि सरकार आर्थिक सुधारों, युवाओं के सशक्तिकरण और कर प्रणाली की सरलता को अपनी प्राथमिकता बना चुकी है। इस बार की दिवाली सिर्फ रोशनी की नहीं, आशा और अवसरों की भी होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!