Meerut News: जनता का संकल्प: 2047 तक सपा-बसपा होंगी राजनीति से बाहर" — मेरठ में बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य

Meerut News: मेरठ में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत पहुंचे, जहां उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। लेकिन मंच से उनका सियासी पारा खासा चढ़ा नजर आया।

Sushil Kumar
Published on: 9 July 2025 5:40 PM IST
Meerut News: जनता का संकल्प: 2047 तक सपा-बसपा होंगी राजनीति से बाहर — मेरठ में बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य
X

Meerut News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को मेरठ में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत पहुंचे, जहां उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। लेकिन मंच से उनका सियासी पारा खासा चढ़ा नजर आया। उन्होंने विपक्ष पर तीखे तंज कसते हुए कहा कि "जनता ने ठान लिया है—कांग्रेस को भारत से और सपा-बसपा को उत्तर प्रदेश से विदा करना है। 2047 तक इन दलों के लिए राजनीति के दरवाजे बंद हो जाएंगे।"

कांवड़ यात्रा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए मौर्य बोले, "जिस पार्टी ने कभी रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं और कांवड़ियों पर लाठियां बरसाईं, वही अब हमारी फूलों की बारिश से बौखलाई हुई है। यही संस्कार समाजवादी पार्टी को डुबो देंगे।"

2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने सपा को चेतावनी दी और कहा, “जनता एक बार फिर 2017 को दोहराने जा रही है।”धर्मांतरण और फर्जी पहचान के मामलों पर उन्होंने स्पष्ट कहा, "जो धर्म, जाति और नाम के साथ धोखा करेगा, वह बख्शा नहीं जाएगा। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।"जयंत चौधरी के बयान पर उन्होंने कहा, “जयंत गठबंधन के सम्मानित साथी हैं। उन्होंने कोई अनुचित बात नहीं कही।”अंत में उन्होंने दावा किया कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में 210 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं — यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हरित भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!