TRENDING TAGS :
Meerut News: वोटर लिस्ट में अब नहीं रहेगी गड़बड़ी! मेरठ में जुटे 15 जिलों के सीईओ रिणवा ने दिए कड़े निर्देश
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में 15 जिलों के जिलाधिकारियों को वोटर लिस्ट शुद्धिकरण का मास्टर क्लास दिया गया।
वोटर लिस्ट में अब नहीं रहेगी गड़बड़ी (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Meerut News: मतदाता सूची में एक भी गलती अब नहीं बर्दाश्त होगी—कुछ इसी संकल्प के साथ सोमवार को मेरठ के आयुक्त सभागार में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में 15 जिलों के जिलाधिकारियों को वोटर लिस्ट शुद्धिकरण का मास्टर क्लास दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह बिल्कुल अलग और पहली बार था—चुनाव काल के बाहर इतनी गहराई से मतदाता सूची सुधार, पोलिंग बूथ पुनर्गठन, बीएलओ की कार्यशैली और डिजिटल पोर्टल्स पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साफ निर्देश दिए—किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होने चाहिए। साथ ही हर मतदान केंद्र पर शुद्ध पानी, शौचालय, प्रकाश, साइनेज और दिव्यांगों के लिए रैम्प जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य होंगी। उन्होंने कहा, “बीएलओ ही इस पूरी व्यवस्था की रीढ़ हैं। गलत चयन और लापरवाही की अब कोई जगह नहीं।”
अधिकारियों को फॉर्म 6, 7 और 8, ईआरओ नेट, बीएलओ ऐप, ऑनलाइन पंजीकरण, शिकायत निवारण पोर्टल जैसे तमाम डिजिटल टूल्स का व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। दूसरी ओर, राजनीतिक दलों से संवाद, डाटा सुरक्षा, वोटर जागरूकता और पब्लिक पोर्टल का प्रचार-प्रसार जैसे मुद्दे भी चर्चा के केंद्र में रहे।
हर ज़िले में मतदाता सूची न सिर्फ अपडेट हो बल्कि पूरी तरह त्रुटिरहित भी हो
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में अधिकारियों का मूल्यांकन भी हुआ ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर ज़िले में मतदाता सूची न सिर्फ अपडेट हो बल्कि पूरी तरह त्रुटिरहित भी हो।
इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद समेत सभी जिलों के डीएम मौजूद रहे।मतलब साफ है—2025 के चुनावों में मतदाता सूची होगी बिल्कुल फुलप्रूफ, पारदर्शिता और तकनीक के दम पर!
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge