अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद न्यायिक हिरासत में, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सेना पर सवाल उठाने का आरोप

Ali Khan Mahmudabad: अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को आज कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Gausiya Bano
Published on: 20 May 2025 6:21 PM IST
ashok university professor ali khan mahmudabad court sent 14 days jail
X

Ali Khan Mahmudabad: हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। इस बीच आज मंगलवार को कोर्ट ने अली खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, हरियाणा पुलिस ने प्रोफेसर अली खान को सात दिन की पुलिस रिमांड देने की मांग की थी, लेकिन सोनीपत की अदालत ने अली खान को सीधे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

क्या है मामला?

अशोक यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अली खान ने ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को आगे करने के लिए भारतीय सेना पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका को भेजे जाने को अहम बताते हुए कहा था कि अगर महिलाओं के प्रति यह बदलाव जमीनी स्तर पर नहीं नजर आता तो यह भारतीय सेना का पाखंड कहलाएगा। प्रोफेसर अली खान के इस बयान के सामने आने के बाद काफी आलोचना हुई। इसके बाद महिला आयोग ने प्रोफेसर की टिप्पणी पर जवाब मांगते हुए नोटिस जारी किया था।

प्रोफेसर अली खान ने अपने जवाब में कहा था, 'मैंने जो कुछ भी सोशल मीडिया पर लिखा गया, वह महिलाओं के खिलाफ नहीं था। मुझे बोलने से रोका जा रहा है। मेरी बातों को गलत समझा जा रहा क्योंकि इस मामले में महिला आयोग का कोई अधिकार नहीं।'

प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज

प्रोफेसर अली खान के विवादित बयान के बाद हरियाणा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। प्रोफेसर के खिलाफ BNS की धारा 152, 196(1), 197(1) और 299 जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन का रिमांड मांगा था, ताकि पूछताछ की जा सकें, लेकिन कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए प्रोफेसर को जेल भेजने का आदेश दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story