TRENDING TAGS :
बदमाशों का आतंक! दिल्ली में घर में घुसकर फायरिंग की वारदात, ट्रक चालक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
Delhi Firing: पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
Delhi Firing: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में बुधवार को हुई गोलीबारी की एक घटना में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हमले की जड़ में पैसों का विवाद है। पुलिस के अनुसार, हमलावर दंपती के बेटे का पूर्व साथी बताया जा रहा है।
पुलिस कंट्रोल रूम को बुधवार को फायरिंग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि अशोक नामक व्यक्ति, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर था, की गोली लगने से मौत हो चुकी थी। उनकी पत्नी रचना (40) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में सामने आया है कि अशोक और रचना का बेटा संदीप पहले दिनेश चंद उर्फ गोलू के साथ रहता था, लेकिन कुछ समय से उसने गोलू से मिलना-जुलना बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को गोलू तीन अन्य साथियों के साथ अशोक के घर पहुंचा और दंपती पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उस समय संदीप घर पर मौजूद नहीं था।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!