JDU की विनिंग लिस्ट आउट, पार्टी ने अनंत सिंह समेत इन 31 नामों पर लगाई मुहर

जनता दल (यू) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तय कर ली है। नीतीश कुमार की रणनीति ‘विनिंग फैक्टर’ पर केंद्रित है।

Shivam Srivastava
Published on: 11 Oct 2025 4:28 PM IST
JDU की विनिंग लिस्ट आउट, पार्टी ने अनंत सिंह समेत इन 31 नामों पर लगाई मुहर
X

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की संभावित सूची लगभग तैयार कर ली है। पार्टी ने अब तक 31 से अधिक सीटों पर नामों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। इस सूची में मौजूदा विधायकों, नए चेहरों और राजनीतिक परिवारों से जुड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

पार्टी की पूरी रणनीति इस बार ‘ग्राउंड कनेक्शन’ और ‘विनिंग फैक्टर’ पर केंद्रित बताई जा रही है। अनुभवी विधायकों के साथ-साथ युवा नेताओं को भी मौका देने की कोशिश की जा रही है, ताकि पार्टी का जनाधार मजबूत बना रहे।

सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा चरणबद्ध तरीके से करने जा रही है। आइए डालते हैं नज़र उन संभावित उम्मीदवारों की सूची पर, जिन्हें टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

जेडीयू के संभावित उम्मीदवार

• बड़हड़िया — इंद्रदेव पटेल

• महनार — उमेश कुमार कुशवाहा

• वैशाली — सिद्धार्थ पटेल

• अमरपुर — जयंत राज

• वाल्मीकिनगर — रिंकू सिंह

• फुलपरास — शीला मंडल

• धमदाहा — लेसी सिंह

• कुचायकोट — अमरेन्द्र पांडे

• बरारी — विजय निषाद

• रून्नी सैदपुर — पंकज मिश्रा

• हरलाखी — सुधांशु शेखर

• सुपौल — विजेंद्र यादव

• मोकामा — अनंत सिंह

• पिपरा — रामविलास कामत

• केशरिया — शालिनी मिश्रा

• संदेश — राधा चरण सेठ

• आलमनगर — नरेंद्र नारायण यादव

• जहानाबाद — चंद्रेश्वर चंद्रवंशी

• घोसी — ऋतुराज (पूर्व सांसद अरुण कुमार के बेटे)

• बिहारीगंज — निरंजन मेहता

• हथुआ — राम सेवक सिंह

• भोरे — सुनील कुमार

• सरायेरंजन — विजय चौधरी

• सोनबरसा — रत्नेश सदा

• शिवहर — चेतन आनंद

• काटी — अजीत कुमार

• वारिसनगर — अशोक कुमार मुन्ना

• बरबीघा — सुदर्शन

• बेलागंज — मनोरमा देवी

• बहादुरपुर — मदन सहनी

• कल्याणपुर — महेश्वर हजारी

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बचे हुए क्षेत्रों के नामों पर भी जल्द ही मंथन पूरा हो जाएगा, जिसके बाद जेडीयू की पहली आधिकारिक सूची जारी की जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!