सर्वे देखकर प्रशांत किशोर हो जायेंगे गुस्से से लाल, Bihar Assembly Election में जनता ने कर दिया खेला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ओपिनियन पोल में एनडीए को 153-164 सीटें मिलने का अनुमान, जनसुराज को 1-3 सीटें, एआईएमआईएम को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान।

Shivam Srivastava
Published on: 4 Nov 2025 5:13 PM IST (Updated on: 4 Nov 2025 5:19 PM IST)
Prashant Kishor
X

Prashant Kishor (Image Credit-Social Media)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है, और एनडीए और महागठबंधन दोनों अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच आईएएनएस और मैटराइज द्वारा किए गए एक ताजा ओपिनियन पोल में एनडीए को 153 से 164 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

सर्वे ने प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन का भी आकलन किया है। अनुमान के मुताबिक, जनसुराज इस चुनाव में अपनी पहचान बना सकती है, लेकिन सीटों की संख्या प्रशांत किशोर के दावों से काफी कम रह सकती है। पोल में पार्टी को केवल 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है और वोट शेयर लगभग 4 फीसदी रह सकता है। 243 सीटों में से पार्टी सभी 238 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि खुद प्रशांत किशोर किसी सीट से उम्मीदवार नहीं हैं और प्रचार में व्यस्त हैं।

महागठबंधन में शामिल होने में असफल रही एआईएमआईएम को इस चुनाव में महज 1 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। ओवैसी की पार्टी के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं। अन्य छोटी पार्टियों को 8 फीसदी वोट शेयर और 0-4 सीटें मिलने की संभावना है।

एनडीए सीट अनुमान:

• भारतीय जनता पार्टी: 83-87

• जनता दल यूनाइटेड: 61-65

• हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा: 4-5

• लोक जनशक्ति पार्टी: 4-5

• राष्ट्रीय लोक मोर्चा: 1-2

महागठबंधन सीट अनुमान:

• राष्ट्रीय जनता दल: 62-66

• कांग्रेस: 7-9

• सीपीआई (एमएल): 6-8

• सीपीआई: 0-1

• सीपीआई (एम): 0-1

• विकासशील इंसान पार्टी: 1-2

यह सर्वे बिहार विधानसभा चुनाव में संभावित सीटों के रुझान और पार्टियों के वोट शेयर का स्पष्ट संकेत देता है।

IANS इनपुट के साथ

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!