TRENDING TAGS :
'12 बजे ही हाय तौबा शुरू!', चुनाव में बिजली कटौती के आरोप पर BJP ने RJD को भयंकर लताड़ा
BJP slams RJD: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच RJD ने महागठबंधन के गढ़ों में बिजली कटौती का आरोप लगाया। BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा, "12 बजे ही हाय तौबा शुरू!" चुनाव आयोग ने आरोपों को निराधार बताया।
BJP slams RJD over electricity cut: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के आरोपों ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। दोपहर होते ही RJD ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि महागठबंधन के गढ़ माने जाने वाले मतदान केंद्रों पर वोटिंग की गति धीमी करने के लिए जानबूझकर बिजली काटी जा रही है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है, वहीं बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने भी इन दावों को पूरी तरह से निराधार और भ्रामक बताया है।
रविशंकर प्रसाद का हमला: '12 बजे ही हाय तौबा शुरू!'
RJD के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को विपक्षी दल पर तीखा हमला बोला। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि विपक्षी दल मतदान के दिन दोपहर 12 बजे ही निराशा में हाय तौबा करना शुरू कर देगा। भाजपा सांसद ने कहा "जब पूरे बिहार में वोटिंग के लिए इतना उत्साह है। महिलाएँ जमकर बूथ में खड़ी हैं, तब RJD को क्या हो गया? हताश हो गए? अभी 12 बजे ही सरेंडर कर दिया?" उन्होंने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि वे न कोई सबूत देंगे और न कुछ देंगे। प्रसाद ने कहा, "ठीक से चुनाव लड़िए। आपकी हार तो तय है, लेकिन मैदान छोड़कर क्यों भाग रहे? इस तरह की बेबुनियाद बातें हैं। मैं वोटर्स से कहूँगा कि खूब निकलकर वोट करिए। RJD से मुझको यह उम्मीद नहीं थी कि 12 बजे ही हताशा की हाय तौबा शुरू कर देंगे।"
चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया 'निराधार'
RJD के गंभीर आरोपों पर बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और दावों को सिरे से खारिज कर दिया। RJD ने अपने 'एक्स' (पहले ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर आरोप लगाया था "प्रथम चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है।" इस पर CEO कार्यालय ने 'एक्स' पर लिखा "यह आरोप पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है। बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। इस तरह के भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।"
RJD का दावा: वोटिंग की गति धीमी करने की साजिश
RJD का आरोप था कि जिन मतदान केंद्रों को महागठबंधन का गढ़ माना जा रहा है, वहाँ मतदान की गति को धीमा करने के लिए जानबूझकर बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है। यह आरोप सीधे तौर पर चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है। हालांकि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के स्पष्टीकरण ने इन आरोपों पर विराम लगा दिया है और मतदान सुचारू रूप से चलने का भरोसा दिलाया है। रविशंकर प्रसाद के "12 बजे ही सरेंडर" वाले बयान और चुनाव आयोग के स्पष्टीकरण ने यह साफ कर दिया है कि सत्ता पक्ष और चुनाव आयोग दोनों ही इन आरोपों को हताशा में उठाया गया कदम मान रहे हैं। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे किसी भी भ्रम में न पड़ें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


