TRENDING TAGS :
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिलबिलाये बिलावल भुट्टों, बोले- आपने हमला किया अब पाकिस्तान देगा जवाब
Operation Sindoor: बिलावल भु्ट्टो ने भारत को चेतावनी देते हुये बयानबाजी की और बेहद उग्र लहजे में कहा कि पाकिस्तान भारत के हमले का जवाब कहीं भी और कभी भी दे सकता है।
Bilawal Bhutto (Photo: Social Media)
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपना आपा खो चुके पाकिस्तान एक के बाद एक आक्रमाक बयान भारत के खिलाफ दे रहा है। इसी बीच बिलावल भु्ट्टो ने भारत को चेतावनी देते हुये बयानबाजी की और बेहद उग्र लहजे में कहा कि पाकिस्तान भारत के हमले का जवाब कहीं भी और कभी भी दे सकता है। भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बिलावल जिस अंदाज में सामने आए वो पाकिस्तान की पुरानी आदतों की याद दिला देता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमला कर दिया अब हमारी बारी है। हम हमले का जवाब देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बढ़कर ये भी दावा कर दिया कि पाकिस्तान ने पांच भारतीय जहाज मार गिराये हैं।
जब अपने ही अतीत को माना था ‘काली हकीकत’
दिलचस्प बात यह भी है कि इन्हीं बिलावल भुट्टो ने कुछ समय पहले खुद पाकिस्तान के काले अतीत को स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने साफ कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा रहा है और इसका खामियाजा उन्होंने खुद भी भुगता है। अपनी मां बेनज़ीर भुट्टो की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने माना था कि पाकिस्तान में पनपे आतंकवाद ने ही उनका नुकसान किया है।
भारत ने 9 ठिकानों पर की स्ट्राइक
भारतीय सेना ने आज सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान में और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक कर आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया था। इस दौरान कुल नौ ठिकानों को निशाना बना कर उन्हें सफलतापूर्वक खत्म कर दिया गया। सेना ने इतनी सटीकता से हमला किया कि नागरिक इलाकों को कोई नुकसान न पहुंचे।
भारत ने जिन टारगेट पर कार्रवाई की उनमें जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े मुरीदके में मरकज तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के एक अन्य गढ़ तेहरा कलां में सरजाल शामिल हैं। इसके अलावा, सियालकोट में महमूना जोया, जो हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़ा है, और बरनाला में मरकज अहले हदीस, जो एलईटी से जुड़ा है, को भी निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने कोटली में मरकज अब्बास (जेईएम) और मस्कर राहील शाहिद (एचएम), मुजफ्फराबाद में शवाई नल्ला कैंप (एलईटी) और सैयदना बिलाल कैंप (जेईएम) पर भी हमले किए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge