एक ही घर से उठी चार अर्थी, कैंसर पीड़ित युवक ने पत्नी और दो बेटियों संग उठाया भयानक कदम, सदमे में परिवार

Jharkhand News: कैंसर पीड़ित टाटा स्टील के मैनेजर ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे परिवार में शोक की लहर है।

Gausiya Bano
Published on: 24 May 2025 9:29 AM IST
cancer patient tata steel manager suicide with family
X

कैंसर से पीड़ित टाटा स्टील के मैनेजर ने परिवार के साथ किया सुसाइड (Photo: Social Media)

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही घर में चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में है। बताया जा रहा है कि टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार कैंसर से जूझ रहे थे, उन्होंने कमरे में अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है मामला?

यह पूरा मामला सरायकेला-खरसावां जिले के चित्रगुप्त नगर का है। यहां शुक्रवार देर रात एक घर में एक साथ चार लोगों ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है। इस घटना के बारे में तब पता चला जब पड़ोसियों ने बंद कमरे के दुर्गंध आने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो चारों के शव फंदे से लटकते हुए मिले। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में टाटा स्टील के मैनेजर कृष्ण कुमार (40), उनकी पत्नी डॉली देवी (35), बड़ी बेटी पूजा (13) और छोटी बेटी मैया (6) शामिल हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी और पुलिस पुहंची। उन्होंने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घर से मिला सुसाइड नोट

पुलिस को कृष्ण कुमार के कमरे की जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें ब्लड कैंसर, पारिवारिक दिक्कत और जाने के बाद परिवार की देखरेख, जैसी बातों का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस इस सुसाइडल नोट की जांच कर रही है।

कैंसर से पीड़ित थे कृष्ण कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्ण कुमार ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। बीडीओ ने मृतक के पिता से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि बेटा कृष्ण कुमार को कैंसर की बीमारी थी। बूह डॉली के कहने पर वह फ्लाइट से मुंबई कैंसर के इलाज के लिए गए थे, जहां डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी करने के लिए कहा। यह सुविधा जमशेदपुर में भी है, इसलिए बेटे और बहू जमशेदपुर आ गए। यहां कीमोथेरेपी के लिए एडमिट होने था, जिसके लिए बेटे ने कंपनी में आवेदन दिया था। हालांकि, उससे पहले ही ये सब कुछ खत्म हो गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story