चमचमाती बीएमडब्ल्यू और भगवा कपड़ों में दरिंदा चैतन्यानंद, गरीब लड़कियों के शोषण के चौंकाने वाले खुलासे

चैतन्यानंद, जो चमचमाती बीएमडब्ल्यू और भगवा कपड़े पहनकर रौब झाड़ता था, अब सलाखों के पीछे है। गरीब लड़कियों का शोषण करने वाले बाबा के गुनाहों की सच्चाई सामने आई है। पुलिस की पूछताछ में उसके काले कारनामों का पर्दाफाश हो रहा है।

Harsh Sharma
Published on: 30 Sept 2025 8:38 AM IST (Updated on: 30 Sept 2025 8:38 AM IST)
चमचमाती बीएमडब्ल्यू और भगवा कपड़ों में दरिंदा चैतन्यानंद, गरीब लड़कियों के शोषण के चौंकाने वाले खुलासे
X

Chaitanyanand Case: चमचमाती बीएमडब्ल्यू और भगवा कपड़े पहनकर रौब झाड़ने वाला बाबा चैतन्यानंद अब पुलिस हिरासत में हवाई चप्पल पहने बैठा है। वह पासवर्ड भूलने का बहाना बना रहा है, लेकिन उसका 300 पन्नों का कच्चा चिट्ठा उसके गुनाहों की गवाही दे रहा है। दिल्ली पुलिस उसे पांच दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, और बाबा का काला चेहरा धीरे-धीरे सामने आ रहा है।

आगरा से होटल में गिरफ्तार, पुलिस पांच दिन की रिमांड पर

बाबा की चतुराई का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसने फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया था। लेकिन तब तक पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिल चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने आगरा और आसपास के इलाके में उसकी तलाश शुरू कर दी। पहले उसकी तस्वीरें मिलीं और फिर उसका ठिकाना पता चल गया। अंत में, होटल 'द फर्स्ट' के कमरे नंबर 101 से उसे आधी रात को पकड़ लिया गया। अब उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब जानने की कोशिश कर रही है कि बाबा का असली तरीका क्या था। लड़कियों की शिकायतें उसके गुनाहों का खुलासा कर चुकी हैं, लेकिन पुलिस चाहती है कि वह खुद बताए कि वह यह सब कैसे कर रहा था।

एयरफोर्स अधिकारी की शिकायत पर खुला यौन शोषण का मामला

दिल्ली के शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च में चैतन्यानंद का दबदबा था। गरीब परिवारों की लड़कियां उसकी पहली पसंद बनतीं। उन्हें बहला-फुसलाकर वह गलत काम करता था। लेकिन इस बार उसकी करतूत का भंडाफोड़ हुआ। एक एयरफोर्स अधिकारी, जो हेडक्वार्टर में ग्रुप कैप्टन के पद पर हैं, तक शिकायत पहुंची। उन्होंने संस्थान को लिखित सूचना दी। शिकायत मिलते ही प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि बाबा ने हॉस्टल के कमरों में गुप्त कैमरे लगवाए थे। उन्हीं कैमरों से छात्राओं की निजी रिकॉर्डिंग करता और फिर उन्हीं वीडियो से उन्हें डराकर अपनी बात मनवाता। लड़कियों को अश्लील संदेश भेजता और देर रात अपने पास बुलाता।

छात्राओं को डराकर शोषण, वार्डन और महिलाएं भी थी शामिल

जो छात्राएं इंकार करतीं, उन्हें करियर खराब करने की धमकी दी जाती। कुछ को विदेश ले जाने का लालच देकर अच्छे नंबर और सुविधाओं का वादा करता था। एक पूर्व छात्र ने भी बाबा की करतूतों का खुलासा किया है। शिकायत में यह भी सामने आया कि हॉस्टल की वार्डन समेत कुछ महिलाएं भी बाबा का साथ देती थीं। लड़कियों को डराकर उनके कमरे तक ले जाया जाता था। अगर कभी मामला बाहर आने की नौबत आती, तो उनके फोन से चैतन्यानंद के भद्दे मैसेज मिटा दिए जाते। यानी पूरा तंत्र उसके गुनाहों को छिपाने में लगा था।

30 छात्राओं की शिकायत

चैतन्यानंद पहले वसंतकुंज के श्री श्री जगदगुरु शंकराचार्य महास्थानाम दक्षिणामान्य श्री शारदा पीठम का चांसलर था। लेकिन अब उसकी असलियत सामने आ चुकी है और वह सलाखों के पीछे है। पाखंडी बाबा उन लड़कियों को निशाना बनाता था जो ईडब्ल्यूएस कोटे से आती थीं। यानी गरीब परिवारों की बेटियां, जिनके पास विरोध करने की ताकत कम थी। इसी वजह से उसके खिलाफ जो शिकायत दिल्ली पुलिस तक पहुंची, वह 300 से ज्यादा पन्नों की है। इनमें कई खुलासे चौंकाने वाले हैं।

पुलिस अब तक 30 से ज्यादा छात्राओं से पूछताछ कर चुकी है। इनमें से 17 ने बाबा के खिलाफ शिकायत दी, जबकि 16 ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराया। सभी ने कहा कि संस्थान में बाबा की मर्जी ही चलती थी। वह मनमानी करता, डराता और शोषण करता था। जैसे ही शिकायतों का बड़ा पुलिंदा सामने आया, श्री शारदा पीठम ने उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए और साफ कहा कि वे बाबा पर सख्त कार्रवाई चाहते हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!