TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: बहू की 'मॉडर्न लाइफस्टाइल' से तंग सास ने कराई ज्वेलरी लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
Muzaffarnagar News:सास-बहू विवाद के चलते सास ने अपराधियों से कराई लूट, पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया मामला
Muzaffarnagar Crime News
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाज़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अजीबो-गरीब लूट की घटना का पर्दाफाश किया है, जिसमें लूट की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित महिला की सास निकली। बहू की मॉडर्न ख्यालात और जेवर पहनकर जिम जाने की आदत से नाराज सास ने अपने एक परिचित अपराधी से मिलकर इस वारदात को अंजाम दिलाया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुरकाज़ी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गाँव निवासी पूजा के साथ रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश पूजा के पहने हुए सभी जेवरात लूटकर फरार हो गए थे, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी।
सास-बहू के विवाद में हुई थी लूट
मामले की गंभीरता को देखते हुए, जांच तत्काल पुरकाज़ी महिला पुलिस टीम को सौंपी गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते, महज 12 घंटे के भीतर इस घटना का खुलासा हो गया। जांच में सामने आया कि पीड़ित बहू पूजा और उसकी सास रेखा के बीच अक्सर विवाद होता था। पूजा का मॉडर्न होना और जेवरात पहनकर जिम जाना सास रेखा को नागवार गुजरता था।इसी रंजिश के चलते, सास रेखा ने अपने एक परिचित अपराधी अंकुर उर्फ काशी से संपर्क किया और उसे बहू को सबक सिखाने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने को कहा।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
एसएसपी ने बताया कि काशी, जो बहू को पहले से जानता था, उसने अपने साथी वंश और रजत उर्फ रघु (जो अभी फरार है) को इस काम में शामिल किया। लुटेरों ने उस ई-रिक्शा वाले से भी संपर्क साधा, जिससे पूजा आ रही थी, ताकि उन्हें सही लोकेशन मिल सके। इसके बाद वंश और रजत ने मिलकर लूट को अंजाम दिया।
पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सास रेखा और तीन अभियुक्तों— वंश, अंकुर उर्फ काशी और वीर सिंह— को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए सभी जेवरात (कुंडल, अंगूठी आदि) बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त हरिद्वार और मंगलौर (उत्तराखंड) के निवासी हैं, क्योंकि घटनास्थल उत्तराखंड बॉर्डर के निकट है।
एसएसपी संजीव कुमार वर्मा ने 10 घंटे के भीतर महिला संबंधी अपराध का त्वरित खुलासा करने के लिए पुरकाज़ी पुलिस टीम और विशेष रूप से महिला सब-इंस्पेक्टर निशा तथा कांस्टेबल स्वाति को ₹10,000 के नकद इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है। पुलिस ने लूट का अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!