झूठी है उत्तराखंड में चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर सर्विस स्थगित करने की खबर, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फर्जी खबरों की आ रही बाढ़

India Pakistan War Update: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच खबर आई कि UCADA ने चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी। लेकिन यह खबर झूठी है।

Gausiya Bano
Published on: 10 May 2025 2:11 PM IST (Updated on: 10 May 2025 3:38 PM IST)
Chardham Yatra helicopter service suspend in uttarakhand amid india pakistan war
X

India Pakistan War Update: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। इस बीच उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा स्थगित करने की खबर सामने आई, जो फर्जी है। बताया गया कि चार धाम यात्रा के लिए हेली सेवा स्थगित करने का फैसला UCADA (उत्तराखंड सिविल एंड डिफेंस अथॉरिटी) ने लिया है और यह सेवा सिर्फ चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए ही उपलब्ध रहेगी। हालांकि, यह खबर झूठी है। खुद मुख्यमंत्री ने इसका खंडन किया है।

CM धामी ने क्या कहा?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह से संचालित होने की बात कही। उन्होंने लिखा, 'प्रदेश में चार धाम यात्रा बिना किसी रुकावट के संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं। आपसे गुजारिश है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।' इसके बाद पोस्ट में किसी भी जानकारी और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए। ये नंबर- 1364 और 0135-1364 है।

भारत- पाक तनाव के बीच फेक न्यूज की बाढ़

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत- पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। पाकिस्तान लगातार भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। हालांकि, भारतीय सेना लगातार जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करार जवाब दे रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की बाढ़ है। उन्हीं में से एक उत्तराखंड में हेली सेवा को स्थगित करने की भी खबर है। हालांकि, अब सीएम धामी ने खुद ट्वीट करके सच बता दिया है।

उत्तरकाशी में क्रैश हो चुका है हेलीकॉप्टर

बता दें कि 5 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक भयानक हादसा हो चुका है। यहां एक प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग घायल हुए थे। यह दर्दनाक घटना गंगनानी के पास हुआ था। इस घटना की जानकारी गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने की थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story