Maharashtra News: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! इस पूर्व मंत्री ने पार्टी को कहा अलविदा, BJP में हुए शामिल, सियासी गलियारों में मची हलचल

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के एक पूर्व मंत्री ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की। उनके इस कदम से परभणी में बीजेपी की स्थिति मजबूत हो सकती है।

Harsh Sharma
Published on: 30 July 2025 11:34 AM IST (Updated on: 30 July 2025 12:20 PM IST)
Congress got big shock This former minister said goodbye to the party joined BJP Maharashtra politics
X

Congress got big shock This former minister said goodbye to the party joined BJP Maharashtra politics 

Maharashtra Politics: महारष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए मंगलवार (29 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की। सुरेश अंबदासराव वरपुडकर अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं, और यह कदम पार्टी के लिए परभणी में ताकतवर स्थिति बनाने में मदद कर सकता है। सुरेश वरपुडकर का स्वागत पार्टी दफ्तर में एक विशेष समारोह के दौरान किया गया, जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने उन्हें और उनके समर्थकों को गर्मजोशी से शामिल किया।

विकसित महाराष्ट्र के लिए मजबूती मिलेगी' - रवींद्र चव्हाण

रवींद्र चव्हाण ने इस मौके पर कहा कि सुरेश वरपुडकर समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व से प्रेरित होकर उन्होंने समाज सेवा को और बढ़ावा देने की ठानी। वरपुडकर के बीजेपी में शामिल होने से राज्य के विकसित महाराष्ट्र के दृष्टिकोण को और बल मिलेगा।

एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, रवींद्र चव्हाण ने यह भी कहा कि वरपुडकर का लंबा राजनीतिक अनुभव परभणी में बीजेपी की ताकत को और बढ़ाएगा। बीजेपी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को सम्मान दिया जाता है, और वरपुडकर और उनके समर्थकों को भी यही सम्मान मिलेगा।

'बीजेपी की विचारधारा का प्रसार करूंगा' - सुरेश वरपुडकर

पूर्व मंत्री सुरेश वरपुडकर ने बताया कि वह बीजेपी की विकास-oriented नीतियों को सपोर्ट करने के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह से पार्टी की विचारधारा को फैलाने और इसके विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।" इस कार्यक्रम में परभणी की संरक्षक मंत्री मेघना साकोरे-बोर्डिकर भी मौजूद थीं। महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों की तैयारी जोरों पर है। ऐसे में सत्ताधारी और विपक्षी दल दोनों ही अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच, नेताओं की पार्टी बदलने और एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!