पाकिस्तान से तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, मीडिया चैनलों को दी जरूरी सलाह

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Gausiya Bano
Published on: 9 May 2025 1:01 PM IST
Defense Ministry issued advisory gave important advice to all media channels Amid india Pakistan tension
X

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बरकरार है। इसे देखते हुए रक्षा मंत्रालाय ने शुक्रवार को सभी मीडिया प्लेटफॉर्म को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज से बचने की सलाह दी है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह सलाह पाकिस्थान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए दी गई है। मंत्रालय ने और क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं।

रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है। यह सभी मीडिया चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए है। इसमें रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव करवेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग करने से बचने की सलाह दी गई है। इसमें लिखा है कि ऐसे संवेदनशील या स्त्रोत आधारित जानकारी का खुलासा करना पारिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है। भारत के कारगिल युद्ध, 26/11 आतंकी हमला और कंधार हाईजैक जैसी घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को दिखाता है। इसलिए रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज से बचें।

एडवाइजरी में आगे बताया गया कि केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1) (P) के मुताबिक, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान सिर्फ नामित अधिकारियों को भी बयान जारी करने की इजाजत दी गई है, इसलिए सभी से आग्रह किया जाता है कि वह राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए अपनी कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story