TRENDING TAGS :
जानलेवा हुई दिल्ली की हवा, दिवाली से पहले AQI 300 के पार, इन जगहों की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
ChatGPT said: Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप ले चुका है। चांदनी चौक में AQI 300 पार कर गया है, जबकि कई अन्य इलाकों में भी हवा बेहद खराब है। विशेषज्ञों ने सांस लेने में सतर्क रहने की सलाह दी है।
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में जैसे ही ठंड ने हल्की दस्तक दी है, राष्ट्रीय राजधानी की हवा में जहर घुलना शुरू हो गया है। बीते कुछ दिनों से वायु प्रदूषण (Pollution) के स्तर में तेज और चिंताजनक बढ़ोतरी देखी जा रही है। शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के अंक को पार कर गया है, और पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में तो यह 300 के स्तर को भी पार कर चुका है। ये आंकड़े साफ़ बताते हैं कि पिछले तीन दिनों के दौरान दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल होने लगा है।
तीन दिनों में प्रदूषण का स्तर दोगुना
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते ग्राफ को दर्शाते हैं। महज तीन दिनों के भीतर, दिल्ली की हवा 'संतोषजनक' से सीधे 'खराब' श्रेणी के कगार पर पहुँच गई है। दिल्ली का औसत AQI गुरुवार को 100 के अंक पर था, जिसे मध्यम श्रेणी में माना जाता है। इसके बाद शुक्रवार को इसमें 70 अंकों की तेज बढ़ोतरी देखी गई, और यह 170 अंक यानी मध्यम श्रेणी में पहुँच गया। दिल्ली का औसत AQI शनिवार को 199 के अंक पर रहा। यह स्तर 'खराब श्रेणी' से महज दो अंक नीचे है, लेकिन शाम होते-होते कई इलाकों में स्थिति और बिगड़ गई।
चांदनी चौक बना सबसे 'ज़हरीला' हॉटस्पॉट
दिल्ली के कई निगरानी केंद्रों में शनिवार शाम चार बजे AQI 200 के अंक के पार यानी खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। इनमें सबसे खराब स्थिति चांदनी चौक की रही। दिल्ली के चांदनी चौक इलाके का AQI 307 यानी बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। यह स्तर गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है। CPCB के आंकड़े बताते हैं कि शनिवार शाम चार बजे दिल्ली की हवा में प्रदूषक कण PM 10 का औसत स्तर 209 और PM 2.5 का औसत स्तर 75 के अंक पर रहा। स्वास्थ्य के लिए PM 10 का स्तर 100 से और PM 2.5 का स्तर 60 से नीचे रहना जरूरी होता है।
इन इलाकों की हवा सबसे ज्यादा खराब
राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है:
क्षेत्र AQI स्तर (शनिवार शाम 4 बजे)
चांदनी चौक 307 (बेहद खराब)
नॉर्थ कैंपस डीयू 280 (खराब)
आनंद विहार 266 (खराब)
वजीरपुर 261 (खराब)
आईजीआई एयरपोर्ट 240 (खराब)
अलीपुर 208 (खराब)
धीमी हवा बनी प्रदूषण का 'सबसे बड़ा दुश्मन'
विशेषज्ञों की मानें तो प्रदूषण में इस तेजी से बढ़ोतरी का मुख्य कारण हवा की धीमी रफ्तार है। विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम देखी जा रही है। इसके चलते प्रदूषक कणों का बहाव नहीं हो पा रहा है और वे निचले वातावरण में ही जमा हो रहे हैं। दिल्ली की हवा में PM कणों का स्तर स्वास्थ्य मानकों से दोगुना ज्यादा हो चुका है। अगर हवा की गुणवत्ता ऐसे ही बिगड़ती रही, तो दिल्ली जल्द ही गंभीर श्रेणी (Severe) में प्रवेश कर सकती है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए स्थिति बेहद खतरनाक हो जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!