रक्षाबंधन पर दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, सांसदों का घर हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइटें डायवर्ट

Weather Update: रक्षाबंधन के पर्व पर दिल्ली में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया, जिससे कई जगह पर यातायात प्रभावित हुआ।

Sonal Verma
Published on: 9 Aug 2025 1:47 PM IST
Delhi NCR heavy rain
X

Delhi NCR heavy rain

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई इलाकों में तेज बारिश से जलभराव हो गया है और लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 6 उड़ानों को जयपुर और दो उड़ानों को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। इस भारी बारिश का असर सांसदों के घरों पर भी देखने को मिला। कई सांसदों के घर जलमग्न हो गये हैं।

सुबह होते ही काले बादलों ने घेरा

Delhi NCR में सुबह होते ही काले- काले बादल छा गये और देखते ही देखते अंधेरा सा हो गया और मौसम काफी ज्यादा खराब हो गया। काले बादल आसमान से बरसने लगे और बाहर निकले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि दिनभर बारिश जैसे हालात रह सकते हैं।

बारिश से जलमग्न हुए ये इलाके

जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते अरविंद मार्ग, जी के मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर जलभराव और यातायात बाधित होने की खबरें मिलीं। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम के ताजा पूर्वानुमान में दिल्ली के लिए "रेड अलर्ट’’ जारी किया है। हालांकि, दिन में पहले शहर के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया था, लेकिन दोपहर तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया। कल भी दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से तीव्र वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने का अनुमान है।

दिल्ली में कैसा रहेगा कल का मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार कल भी दिल्ली के ज्यादातर जगहों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व की ओर बढ़ते बादलों के कारण ज्यादातर जगहों पर मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, बिजली चमक सकती है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। शहर के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश पहले ही हो चुकी है। गरज के साथ छींटे पड़ने और मध्यम से भारी बारिश के अनुमान के बीच विभाग ने लोगों से खुले स्थानों से बचने, पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने, कमजोर दीवारों और ऐसे ढांचों से दूर रहने तथा जल निकायों के पास जाने से बचने का आग्रह किया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!