Lucknow News: 'जाम के झाम' में फंसा पूरा लखनऊ! मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार को लगाई लगाम, रेंगते वाहनों के बीच फसी एम्बुलेंस

Lucknow News: लखनऊ के टेढ़ी पुलिस चौराहे से लेकर हजरतगंज चौराहा, 1090 चौराहा, जागरण चौराहा व गोमतीनगर के अलग अलग चौराहों पर वाहनों की धीमी रफ्तार की वजह से भारी जाम देखने को मिला।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 Aug 2025 9:38 PM IST
Lucknow News: जाम के झाम में फंसा पूरा लखनऊ! मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार को लगाई लगाम, रेंगते वाहनों के बीच फसी एम्बुलेंस
X

'जाम के झाम' में फंसा पूरा लखनऊ  (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गुरुवार दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश के बीच शहर के अलग-अलग इलाकों में जल भराव की स्थिति के अलावा लखनऊ के सड़कों पर रफ्तार भर रहे वाहनों में अचानक ब्रेक लग गया। मूसलाधार बारिश के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों और चैराहों पर जाम किस स्थिति देखने को मिली। लखनऊ के टेढ़ी पुलिस चौराहे से लेकर हजरतगंज चौराहा, 1090 चौराहा, जागरण चौराहा व गोमतीनगर के अलग अलग चौराहों पर वाहनों की धीमी रफ्तार की वजह से भारी जाम देखने को मिला। बारिश के बीच एक ओर ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम को खुलवाते नजर आए तो दूसरी ओर पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी सड़क पर उतरकर जाम से जूझ रहे वाहन चालकों को इससे निजात दिलाने के लिए फील्ड पर उतरे।

जागरण चौराहे और हजरतगंज चौराहे पर रेंगते नजर आए वाहन, फील्ड पर उतरे अफसर

लखनऊ के जागरण चौराहे पर भारी जाम की स्थिति देखने को मिली जिसके चलते दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को जाम से बाहर निकलने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया। वहीं, जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए अधिकारी और इंस्पेक्टर खुद सड़कों पर आए। शहर के सबसे हाईटेक और VVIP चौराहे यानी हजरतगंज चौराहे पर जाम लगे होने की सूचना मिलते ही एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह हजरतगंज चौराहे पर तैनात होकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराने पहुंचें।


हजरतगंज चौराहे पर फंसी रही एम्बुलेंस, रेंगते रहे वाहन

इसी जाम की स्थिति के भी हजरतगंज चौराहे पर परिवर्तन चौक की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें सड़क पर लगी हुई मिली। इन कतारों के बीच में मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस भी जाम में फस गई। बताया जाता है कि एंबुलेंस करीब आधे घंटे तक एग्जाम में फंसी रही इसके बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के प्रयासों के बाद जाम से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया। लखनऊ के हजरतगंज चौराहे से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक जाने में वाहन चालकों को करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगा जबकि ये रास्ता VVIP क्षेत्र में होने की वजह से सिर्फ 10 मिनट का है।



1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!