TRENDING TAGS :
कुकरैल नाले में बच्चा बहा, नाले में कार गिरी, मूसलाधार बारिश ने लखनऊ नगर निगम की खोली पोल
Lucknow News: शनिवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। रहीम नगर में कुकरैल नाले से मिलने वाले सगरा नाले में एक बच्चा बह गया। इसके अलावा नगर निगम की लापरवाही से शहर में दो हादसे और हुए।
Lucknow News: शनिवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। इस कुछ ही घंटों की बारिश में शहर की सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। जिसने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। कुकरैल नदी से मिलने वाले सगरा नाले में एक बच्चा बह गया है। बच्चे की तलाश कर रही है। शहर के निचले इलाकों में बरसात का पानी घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
रहीम नगर में बच्चा नाले में बहा
महानगर क्षेत्र के रहीम नगर में कुकरैल नदी से मिलने वाले सगरा नाले में पानी के बहाव में एक बच्चा बह गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक बच्चे की तलाश जारी थी। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर बच्चे को खोज रहे है।
ऐशबाग में कार नाले में गिरी
रकाबगंज क्षेत्र में भी बारिश के दौरान एक बच्चा साइकिल चलाते हुए खुले नाले में गिर गया। उसको मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बाहर निकाल लिया। उसकी जान बचा गई है। वहीं ऐशबाग में जलभराव और तेज पानी के बहाव के कारण एक कार खुले नाले में जाकर गिर गई। इस घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
गाड़ियां बीच रास्ते पर बंद
गोमती नगर, अलीगंज, चारबाग, हजरतगंज और इंदिरा नगर समेत कई इलाकों में जलभराव ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। गोमती नगर में तो हालात इतने खराब रहे कि कई स्थानों पर पानी घुटनों से ऊपर तक भर गया। नतीजतन, कार और बाइक समेत कई वाहनों के इंजन पानी में बंद हो गए और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।
राहगीरों ने जताई नाराजगी
शहर के लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। राहगीरों का कहना है कि नालियों पर अतिक्रमण और समय पर सफाई न होने की वजह से जलभराव की समस्या हर साल और ज्यादा गंभीर होती जा रही है। अगर समय रहते नालियों की सफाई की गई होती तो इस तरह की स्थिति नहीं बनती। लोग जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।
बारिश ने खोली पोल
शनिवार की बारिश ने यह साफ कर दिया कि शहर में जलभराव से निपटने की व्यवस्था नाकाफी है। पिछले कई वर्षों से हर मानसून में ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है, लेकिन नगर निगम समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन गंभीरता से कदम उठाएगा ताकि अगली बारिश में उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!