Banda News: बांदा में बारिश से 'बाढ़' जैसे हालात, जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल

Banda News: शहर के एक बड़े हिस्से में जलभराव ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। स्थिति इतनी बदतर है कि नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, और लगभग एक हजार मकानों में पानी भरा हुआ है।

Anwar Raza
Published on: 12 July 2025 6:50 PM IST
X

Banda News: बांदा। बांदा में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है, बल्कि जलभराव को लेकर शासन द्वारा दिए गए निर्देश भी हवाई साबित हुए हैं। शहर के एक बड़े हिस्से में जलभराव ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। स्थिति इतनी बदतर है कि नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, और लगभग एक हजार मकानों में पानी भरा हुआ है।

'बाढ़' ने नगर पालिका के दावों की पोल खोली

'बाढ़' जैसा नजारा किसी नदी का प्रकोप नहीं, बल्कि बांदा नगर पालिका के दावों का पोस्टमार्टम है। नगर पालिका और जिला प्रशासन के स्वच्छता और सुंदरीकरण के तमाम दावे बरसात के पानी में मानो जलसमाधि ले चुके हैं। बांदा मुख्यालय के शंकर नगर, आजाद नगर और सेढ़ू तलैया जैसे मोहल्ले, जहाँ हजारों की आबादी रहती है, वैसे तो पूरे साल जलभराव से जूझते हैं, लेकिन बरसात में सड़कें पूरी तरह डूब जाती हैं और पानी घरों के अंदर तालाब जैसी स्थिति पैदा कर देता है।

सड़कें जलमग्न हैं, लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है, और रसोई का सामान भी पानी में डूबा है। ऐसी हालत में भी लोग रहने को मजबूर हैं। कुछ घरों में तो ताले भी साफ दिखाई दे रहे हैं, इन घरों के लोग पानी भरने के बाद यहाँ से पलायन कर गए हैं और बरसात भर दूसरे क्षेत्रों में रहने को मजबूर होते हैं।

नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंचा

इन मोहल्लों के निवासी बेहद परेशान हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। सावन के महीने में भी लोग सुबह भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए घर से नहीं निकल पाते, तो वहीं मुस्लिम समाज के लोग भी नमाज पढ़ने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुँच चुका है।

जलभराव से परेशान शंकर नगर के बाशिंदे जिलाधिकारी जे रीभा की चौखट पर भी फरियाद करने पहुँच चुके हैं, लेकिन उन्हें वहाँ से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। लोग जलभराव से बुरी तरह परेशान हैं और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!