Lucknow News: दिन में झगड़ा... शाम को सुलह और फिर हत्या! लखनऊ में देर रात सोते किसान का बदमाशों ने रेत दिया गला, सुबह शव देखकर परिजनों के उड़े होश

Lucknow News: लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के मड़वाना गांव में किसान राजू गौतम की रात में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। दिन में झगड़ा, शाम को सुलह और फिर रात में मौत — इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 July 2025 1:55 PM IST (Updated on: 30 July 2025 2:08 PM IST)
Lucknow News: दिन में झगड़ा... शाम को सुलह और फिर हत्या! लखनऊ में देर रात सोते किसान का बदमाशों ने रेत दिया गला, सुबह शव देखकर परिजनों के उड़े होश
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के अलग अलग थाना क्षेत्रों में रात दिन हो रहीं हत्या-लूट जैसी वारदातों से फैला खौफ अब शहरवासियों के दिल में दस्तक देने लगा है। वहीं, पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की भी पोल खुलना शुरू हो गई है। इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ के माल थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां मड़वाना गांव में किसान राजू गौतम की बेरहमी से की गई हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दिन में विवाद, शाम को सुलह और फिर रात में चुपचाप मौत! यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगे, लेकिन यह सच्ची वारदात है, जहां बरामदे में सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शराब के नशे में धुत आरोपी पहले सुलह कर गए, फिर रात में हमला कर गए। परिजन जब सुबह उठे तो घर के आंगन में लहूलुहान शव देखकर चीख पड़े। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामला रंजिश, योजना और क्रूरता का खौफनाक संगम बन चुका है, जिसकी तह तक पुलिस जांच कर रही है।

दिन में झगड़ा होने के बाद शाम को हुआ था सुलह

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के मड़वाना गांव में मंगलवार व बुधवार की देर रात ये पूरी खौफनाक वारदात हुई। दिन में झगड़ा हुआ, शाम को सुलह... और रात में 50 साल के किसान राजू गौतम की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। राजू के साले राकेश ने बताया कि मंगलवार को राजू की गांव के बहादुर नामक युवक और उसके दो साथियों से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि शाम की सुलह रात में खून में तब्दील हो जाएगी। आरोपी बहादुर और उसके दो साथी शराब के नशे में किसान के घर घुसे और बरामदे में सोते वक्त उनका कत्ल कर गए।

सुबह परिजनों को खून से लथपथ मिला शव

परिवार के लोग जब बुधवार सुबह उठे, तो बरामदे में खून से सना राजू का शव पड़ा था। शरीर पर कई वार के निशान थे और गला रेत दिया गया था। राजू के बेटे सुजीत पिकअप लेकर बाहर गए थे और पत्नी ममता व बेटियां अंदर कमरे में सो रही थीं। हमलावर रात को चुपके से आए और वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।

परिवार का रो रोकर बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद मृतक राजू की पत्नी ममता, बेटा सुजीत और बेटियां काजल व कामनी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में गुस्सा और दहशत है। पुलिस के अनुसार, मामले की गहराई से जांच की जा रही है। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे ने बताया कि तीन संदिग्ध हिरासत में हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम से जांच कराई, साक्ष्य जुटाए और तीनों को हिरासत में ले लिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!