TRENDING TAGS :
लखनऊ में फिल्मी स्टाइल में लूट! माथे पर भभूत लगाकर साधु के भेष में आए लुटेरे... सोने की चेन और कैश लूटकर हुए फरार
Lucknow News: लखनऊ के आलमबाग में साधु के भेद में आए दो लुटेरों ने कार रोककर एक युवक से सोने की चेन और 4500 रुपये लूट लिए। घटना दिनदहाड़े जेल चौराहा पर हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।
Fake Sadhus Loot Man in Broad Daylight in Lucknow’s Alambagh Area
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े बढ़ती लूट और स्नेचिंग की घटनाओं से लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। इसी बीच लखनऊ में अपराधियों का भेष बदलकर वारदात करना अब एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है। मंगलवार को आलमबाग इलाके में दिनदहाड़े एक युवक से लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी, जहां दो लोग साधु के भेष में आए और कार रोक कर सोने की चेन और नकद रुपये लूट कर फरार हो गए। इस घटना का शिकार बने दिल्ली के रहने वाले रोहन कश्यप ने बताया कि वो अपनी मौसी के घर जा रहे थे। जेल चौराहा के पास कार रुकवाकर साधु के भेष में आए आरोपियों ने पहले दान मांगा और जैसे ही शीशा नीचे हुआ, लूट को अंजाम दे दिया। यह घटना केवल लूट नहीं बल्कि आम जनता के विश्वास और धार्मिक प्रतीकों के प्रति आस्था पर भी हमला है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑफिस से लौटते वक्त शिकार बना युवक
दिल्ली के शकरपुर जनपथ के रहने वाले रोहन कश्यप माइंड स्प्राउट करियर नाम से एजुकेशन फर्म चलाते हैं। उनकी एक शाखा आलमबाग के बरगावन में है। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वे काम खत्म कर मुंशीपुलिया स्थित मौसी के घर जा रहे थे। जैसे ही वे जेल चौराहा पहुंचे, दो अजनबी साधु के भेष में सामने आ खड़े हुए। माथे पर भभूत लगाए, हाथ में माला लिए दोनों आरोपियों ने दान की मांग की। जैसे ही रोहन ने गाड़ी का शीशा नीचे किया, उनमें से एक ने उनकी सोने की चेन झपट ली और दूसरे ने पर्स में रखे 4500 रुपये छीन लिए। यह सब चंद सेकंड में हुआ और आरोपी तेजी से फरार हो गए।
घटना से दहशत में लोग, धार्मिक वेश में बढ़ रहे अपराध
इस तरह की घटनाएं पुलिस की सतर्कता और आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं। भेष बदलकर अपराध करने वालों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वे पहले भरोसा जीतते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं। पीड़ित रोहन ने तुरंत आलमबाग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आसपास के CCTV कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी जल्द हो सके। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!