TRENDING TAGS :
फिर हुआ... खौफनाक मर्डर! गर्लफ्रेंड ने रची थी साजिश, पुलिस जांच में हुआ खुलासा, तहकीकात जारी
Delhi murder case: प्यार में धोखा या बदले की आग? दिल्ली में हुआ दिल दहला देने वाला कत्ल, CCTV और मोबाइल लोकेशन से इस वारदात का खुलासा हुआ।
Delhi murder case (photo: social media)
Delhi murder case: एक बार फिर एक सनसनीखेज मर्डर केस से देश की राजधानी दिल्ली दहल उठी है। इस बार कत्ल की साजिश के पीछे कोई और नहीं बल्कि पीड़ित की गर्लफ्रेंड ही है। इस मामले की जांच पुलिस तेज़ी से कर रही है। जांच में सामने आया है कि युवती ने अपने बॉयफ्रेंड की नृशंस हत्या की और सबूत मिटाने के लिए उसे आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक रामकेश मीणा एक लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। CCTV में दिख रहे लोगों की पहचान कर ली गई, और अमृता की मोबाइल लोकेशन मौके के आस-पास मिली। पूछताछ में अमृता ने कबूल किया कि उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित और सुमित के दोस्त संदीप के साथ मिलकर इस खैफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया था। सुमित कश्यप LPG सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर है।
हत्या को और भी ज़्यादा खौफनाक बनाने का शातिर प्लान...
अमृता फॉरेंसिक साइंस की स्टूडेंट है और उसे मालूम था कि हत्या को हादसा कैसे प्रकार दिखाया जा सकता है। 6 अक्टूबर 2025 को अमृता और सुमित घर में आये और रामकेश का गला घोंट दिया। इसके बाद उसकी बॉडी पर घी, तेल, शराब और घर में जितना भी ज्वलनशील पदार्थ था, सबकुछ उड़ेल डाला। उन्होंने बॉडी के पास गैस सिलेंडर का पाइप रखा और सिलेंडर ऑन कर दिया।
संदीप, जो गैस का पहले से ही काम करता है, उसे पता था कि गैस खोलने के बाद आग लगाने से कितनी देर में ब्लास्ट होता है। अमृता ने दरवाज़े की जाली में छेद किया और गेट के बाहर आकर जाली में हाथ डालकर भीतर से दरवाजा बंद किया। अमृता और सुमित के घर से बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही ज़ोरदार ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने हत्याकांड को हादसा दिखाने के इस प्रयास का पर्दाफाश CCTV फुटेज की मदद से किया।
दिल्ली के गांधी विहार इलाके में रहकर UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा जिसकी उम्र 32 वर्ष थी...की हत्या का खौफनाक मामला पूरी तरह से सामने आ गया है। उत्तरी दिल्ली के DCP राजा बंटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड के मामले में रामकेश की लिव-इन रिलेशनशिप में अपनी गर्लफ्रेंड, जो एक फोरेंसिक की स्टूडेंट है, और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृता चौहान जिसकी उम्र 21 साल, सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है, जो सभी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



