लखनऊ पुलिस ने खोला रिकवरी एजेंट की हत्या का राज! पत्नी से अफेयर के शक में हैवान बना आरोपी, 2 अरेस्ट

लखनऊ बंथरा में रिकवरी एजेंट की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 Sept 2025 7:25 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Crime News Recovery Agent Murder Solved Two Accused Arrested in Banthra

Lucknow News: लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला की उनके ही दफ्तर में बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या की गुत्थी लखनऊ पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया। आपको बता दें कि इस हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया था लेकिन सर्विलांस सेल और थाना बंथरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को इस घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की जड़ में विवेक सिंह की पत्नी से मृतक का नजदीकी रिश्ता और पैसों का विवाद था। विवेक ने अपने साथी वसीम अली खान के साथ मिलकर कुनाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची। शराब पिलाकर सोने की हालत में पहुंचाए गए वार ने उसकी जान ले ली। हत्या में इस्तेमाल लोहे का सब्बल और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

आरोपी को परेशान कर रहा था पत्नी और मृतक के बीच का अवैध संबंधों का शक

पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, दादुपुर का रहने वाला विवेक सिंह लंबे समय से कुनाल शुक्ला से खफा था। बताया जाता है कि उसकी पत्नी से मृतक की बातचीत विवेक को नागवार गुजर रही थी, वहीं पैसों के लेनदेन ने रिश्ते को और बिगाड़ दिया। बदनामी और विवाद से परेशान विवेक ने अपने साथी वसीम अली खान के साथ मिलकर उसे खत्म करने की योजना बनाई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि सोमवार की रात उन्होंने ऑफिस में ही कुनाल को शराब पिलाकर सुला दिया और फिर सब्बल से वार कर उसकी हत्या कर दी।

लालच देकर विवेक ने वसीम को प्लान में किया था शामिल

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी विवेक ने अपने साथी वसीम को मकान बनाने का लालच देकर हत्या में शामिल किया। घटना की रात करीब साढ़े 9 बजे उसने फोन कर वसीम को बुलाया और कहा कि मौसम साफ है, खर्रा सो रहा है। तय योजना के मुताबिक वसीम ऑफिस में घुसा और सो रहे कुनाल के चेहरे व सिर पर सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। खून से लथपथ शव वहीं छोड़ दिया गया। हत्या के बाद सब्बल को ऑफिस के बगल में बने प्लॉट में फेंक दिया गया, जबकि कुनाल का मोबाइल नाले में बहा दिया गया ताकि सबूत न बचे।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से बरामद हुआ सब्बल

घटना के बाद बंथरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने तेजी से साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस और मैनुअल इनपुट्स के आधार पर संदेह का दायरा विवेक और वसीम पर सिमटा। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सब्बल, मोबाइल और खून लगे कपड़े बरामद कर लिए। विवेक सिंह के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या सिर्फ पैसों के विवाद का नहीं, बल्कि रिश्तों और विश्वासघात की खौफनाक कहानी है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!