TRENDING TAGS :
लखनऊ बार हिंसा कांड! विभूतिखंड के SHO और चौकी इंचार्ज हुए सस्पेंड, दो मामलों में CP ने लिया एक्शन
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने विभूतिखंड थाने के इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड।
Lucknow News: लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में बने बार और क्लबों में अराजकता और मारपीट से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इन्हीं मामलों के बीच बीते 48 घंटे में हुई 2 घटनाओं ने सुरक्षा और लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। जिसके बाद सोमवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इन मामलों में विभूतिखंड थाने के थानेदार यानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सूर्यसेन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है कि इस मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। घटनाओं ने लखनऊ के पार्टी कल्चर की आड़ में बढ़ते अपराधों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
समिट बिल्डिंग में बढ़ रहा अपराध, 48 घंटे में हुईं 2 बड़ी घटनाएं
आपको बता दें कि विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित समिट बिल्डिंग देर रात पार्टी कल्चर का हब बन चुकी है लेकिन इसके साथ अपराध का खतरा भी बढ़ गया है। 48 घंटे के भीतर यहां दो बड़े मामले सामने आए। पहला केस टिकल पिंक क्लब का है, जहां 30 अगस्त की रात रौनक सिंह नाम के युवक पर नशे में धुत बदमाशों ने गोली चलाई। यह पूरी वारदात क्लब के सीसीटीवी में कैद है। वहीं दूसरा केस 13 अगस्त को द हाइप रूम बार से शुरू हुआ, जब वहां हंगामा हुआ और बार मैनेजर मोहम्मद हम्जा खान पर बाद में बदला लेने के लिए बदमाशों ने बीच सड़क हमला कर दिया। 29 व 30 अगस्त की देर रात साइबर हाइट्स के पास बदमाशों ने पिस्टल से मैनेजर की कार का शीशा तोड़कर हम्जा के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। इन घटनाओं से शहर में पार्टी कल्चर की आड़ में चल रहे अपराधों का खुलासा हुआ है।
थाने की पुलिस टीम की लापरवाही हुई उजागर, कमिश्नर ने लिया एक्शन
इन दोनों मामलों की जांच में सामने आया कि पुलिस ने इन मामलों को समय रहते गंभीरता से नहीं लिया। 13 अगस्त की शिकायत को हल्के में लिया गया, जिसके चलते 29 व 30 अगस्त को बदमाशों ने हमले की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, टिकल पिंक क्लब में गोली चलने जैसी गंभीर वारदात के बावजूद स्थानीय थाना पुलिस की ओर से तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई। पुलिस की इस लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सिंगर ने सख्त रुख अपनाते हुए एसीपी विभूति खंड को जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट में विभूतिखंड थामे के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज सूर्यसेन कुमार सिंह की गंभीर चूक सामने आई। इसके बाद सीपी के आदेश पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस पर सख्त निर्देश और अपराध नियंत्रण पर फोकस
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि थानों और चौकियों पर तैनात अधिकारी अपराध नियंत्रण में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि विभागीय कार्रवाई के बाद विभूति खंड थाना प्रभारी का चार्ज हसनगंज इंस्पेक्टर अमर सिंह को सौंपा गया है। उधर, समिट बिल्डिंग के बार और क्लबों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इन घटनाओं ने न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि शहर के नाइटलाइफ और बार कल्चर पर भी सख्त नियंत्रण की मांग तेज कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!