'सन ऑफ बिहार' मनीष कश्यप हुये जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में हुई एंट्री

Manish Kasyap joins Jan Suraaj: मनीष कश्यप ने पटना के बापू भवन में आयोजित कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी की सदस्यता ले ली। प्रशांत किशोर की मौजूदगी में हुई इस घोषणा के साथ ही उनके अगले सियासी कदम को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। उन्होंने पहले बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।

Shivam Srivastava
Published on: 7 July 2025 4:34 PM IST
Manish Kasyap joins Jan Suraaj
X
Manish Kasyap joins Jan Suraaj (Photo: jansuraajonline/X)

Manish Kasyap joins Jan Suraj: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और राजनेता मनीष कश्यप ने आखिरकार अपनी अगली सियासी पारी का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने पटना के बापू भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

प्रशांत किशोर की मौजूदगी में हुई एंट्री

जन सुराज के 'डिजिटल योद्धा समागम' कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने खुद मनीष कश्यप का पार्टी में स्वागत किया। पीके ने कहा कि जो लोग बिहार में सिस्टम में बदलाव चाहते हैं। उन्हें जन सुराज से जुड़ना चाहिए। कुछ दिनों पहले मनीष कश्यप ने पीके से मुलाकात कर उन्हें संविधान की प्रति भेंट की थी जिससे उनके जुड़ाव की अटकलें और तेज हो गई थीं।


बीजेपी से तोड़ लिया था नाता

मनीष कश्यप ने 8 जून को फेसबुक लाइव के जरिए भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वे बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन कम वक्त में ही पार्टी से दूरी बना ली। इसके बाद से ही उनके अगले सियासी कदम को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था।

'पीला गमछा' और बढ़ता पीके से जुड़ाव

बीते कुछ समय से मनीष कश्यप के सोशल मीडिया पोस्ट में पीला गमछा और पीले रंग की प्रबलता दिखाई देने लगी थी। उनके प्रशांत किशोर और जन सुराज अध्यक्ष उदय सिंह के साथ साझा की गई तस्वीरों ने संकेत और पुख्ता कर दिए थे। 7 जुलाई को उन्होंने बापू भवन कैप्शन के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं लेकिन सीधे तौर पर पार्टी जॉइनिंग का जिक्र नहीं किया था।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!