TRENDING TAGS :
PM मोदी को मिले 1300+ तोहफे होंगे नीलामी के लिए उपलब्ध, आज से लगेगी बोली
पीएम नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की इस बार की नीलामी में कई अनोखे और खास उपहार शामिल किए गए हैं। इनमें सबसे महंगी वस्तु एक मूर्ति है, जिसकी कीमत 10,39,500 रुपये निर्धारित की गई है। यह नीलामी 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी।
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की सातवीं ई-नीलामी का ऐलान किया है। यह नीलामी 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस बार 1300 से अधिक तोहफे ऑनलाइन बोली के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें लोग www.pmmementos.gov.in पर जाकर देख और बोली लगा सकते हैं।
नीलामी का आयोजन नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट द्वारा किया जा रहा है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर बताया कि इस बार की नीलामी में पेंटिंग, कलाकृतियां, मूर्तियां, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, खेल सामग्री समेत कई अनोखे उपहार शामिल हैं।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री स्मृति चिन्हों की पहली नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी, तब से अब तक हजारों तोहफों की नीलामी हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने सभी स्मृति चिन्हों को इस नेक काम के लिए समर्पित किया है। इस नीलामी से प्राप्त राशि को गंगा सफाई और जनकल्याण के लिए उपयोग किया जाता है।
इस बार नीलामी में कई अनूठे और बहुमूल्य उपहार शामिल किए गए हैं।
• सबसे महंगी वस्तु एक मूर्ति है, जिसकी कीमत ₹10,39,500 तय की गई है।
• सबसे सस्ता तोहफा एक कपड़ा है जिसकी कीमत मात्र ₹600 है।
सबसे महंगे तोहफे:
• भवानी माता की मूर्ति – ₹10,39,500
• पैरालंपिक मेडल विजेता अजीत सिंह के जूते – ₹7,70,000
• पैरालंपिक मेडल विजेता सिमरन शर्मा के जूते – ₹7,70,000
• पैरालंपिक मेडल विजेता निशाद कुमार के जूते – ₹7,70,000
• राम मंदिर का मॉडल – ₹5,50,000
सबसे कम दाम वाले तोहफे:
• लाल चुनरी विद गोल्ड मिरर – ₹600
• कमल चिन्ह वाला भगवा अंगवस्त्र – ₹800
• नारंगी कढ़ाई वाला अंगवस्त्र – ₹900
इन नीलामियों के जरिए अब तक लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्रित की जा चुकी है। ये तोहफे नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली में प्रदर्शित किए जाते हैं, जिससे आम जनता उन्हें देख सके और ऑनलाइन बोली में भाग ले सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!