लॉटरी! 8 सितंबर को एलडिए के 332 भूखण्डों के लिए

Lucknow News: 8 सितंबर को एलडीए तीन दिन के लिए 332 भूखंडों के लिए लॉटरी निकालेगा यह तीन दिन चलेगी

Shubham Pratap Singh
Published on: 1 Sept 2025 8:18 PM IST
Lucknow News
X

LDA ( File Photo)

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना के भूखण्डों की अगली लॉटरी 8 सितम्बर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। इससे पहले दूसरी लॉटरी आदर्श खण्ड के लिए की गई थी। जोकि 332 भूखण्डों के लिए कुल 8,568 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। अगली लॉटरी को पारदर्शी करने के लिए इसे यू-ट्यूब पर लाइव चलाया जाएगा।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही। उन्होंने बताया कि अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों को अपना खुद का आशियाना बनाने का सपना पूरा हो सकेगा। इसमें लगभग 2,100 आवासीय भूखण्ड और 120 व्यावसायिक भूखण्ड होंगे। इससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखण्डों में 10,000 से अधिक फ्लैट्स निर्मित किये जाएंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा।

ग्रिड पैटर्न पर होगा योजना का विकास

वीसी ने बताया कि योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों को देखते हुए हो रहा है। इसे ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जाएगा। इसमें मिलने वाली सुविधाएं जैसे की चौड़ी सड़कों,24 घंटे बिजली की सुविधा होगी। इसके लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी, जहां छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे। साथ ही लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के लहजे से अच्छा होगा।

मर्करी हॉल में होगी लॉटरी

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि अनंत नगर योजना में द्वितीय चरण के लिए होने वाली 332 भूखण्डों के लिए यह तीसरी लॉटरी है। इससे पहले 11 जुलाई से 10 अगस्त के बीच पंजीकरण ऑनलाइन खोला गया था। जिसमें 8,568 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया है। अब 8 से 10 सितम्बर के बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में होगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!