Lucknow News: विश्व-अंगदान दिवस पर मेदांता का आह्वान ! समय पर फैसला बदल सकता है जिंदगी

Medanta Lucknow: मेदांता लखनऊ के डॉक्टरों ने विश्व अंगदान दिवस पर लोगों से अंगदान के लिए आगे आने की अपील की है।

Virat Sharma
Published on: 12 Aug 2025 6:41 PM IST
Lucknow News
X

Medanta Hospital Lucknow Doctors world organ donation day

Lucknow Today News: मेदांता लखनऊ के डॉक्टरों ने विश्व अंगदान दिवस पर लोगों से अंगदान के लिए आगे आने की अपील की है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक व्यक्ति का सही समय पर लिया गया एक फैसला कई लोगों को नई जिंदगी दे सकता है, लेकिन देश में अंगों की जरूरत और उपलब्धता के बीच का अंतर अब भी बहुत बड़ा है। प्रतिवर्ष लगभग 02 लाख लोगों को किडनी की आवश्यकता होती है लेकिन इसकी उपलब्धता महज 8 हजार है। इसी तरह लगभग 50 हजार लिवर की प्रतिवर्ष आवश्यकता होती है लेकिन इसकी उपलब्धता सिर्फ 1,700 से 1,800 है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख लोग दिल, लिवर, किडनी या फेफड़े जैसे अंगों के ट्रांसप्लांट के इंतज़ार के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। जागरूकता बढ़ने के बावजूद, भ्रांतियां और संकोच अब भी लोगों को अंगदान से रोकते हैं। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो प्रतिवर्ष 25 हजार लोगों की रोड एक्सीडेंट में जान चली जाती है। इसमें ब्रेन डेड हुए लोगों के विभिन्न अंग दान किए जा सकते हैं, जिससे इस अंतर को कम किया जा सकता है।

अपने परिवार से इस पर खुलकर करें बात: डॉ राकेश कपूर

मेडिकल डायरेक्टर यूरोलॉजी किडनी ट्रांसप्लांट, डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सही सहमति और जानकारी के साथ, एक ब्रेन डेड डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है और कई अन्य की ज़िंदगी को बेहतर कर सकता है। जरूरत है कि हम अपने परिवार से इस पर खुलकर बात करें और ब्रेन डेड ऑर्गन डोनर के रूप में पंजीकरण करवाएं।




कई देशों में अंग दान को लेकर कानून

कई अन्य देशों में अंग दान को लेकर कानून भी है जिसमे ब्रेन डेड मरीज का ऑर्गन डोनेट करना अनिवार्य होता है ऐसे कुछ अपने देश में भी पहल करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को समय रहते ऑर्गन मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।

1 / 9
Your Score0/ 9
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!