Lucknow News: बसंतकुंज में रहने वाले विस्थापित लोगों को मिलेगा रोजगार! मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लगाई चौपाल, दिए अहम निर्देश

Lucknow News: मंडलायुक्त ने वेंडरों को स्वनिधि योजना से जोड़ने, श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने, युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने और स्थानीय समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 July 2025 4:22 PM IST
Lucknow News: बसंतकुंज में रहने वाले विस्थापित लोगों को मिलेगा रोजगार! मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लगाई चौपाल, दिए अहम निर्देश
X

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लगाई चौपाल, दिए अहम निर्देश  (photo: Newstrack.com )

Lucknow News: लखनऊ के बसंतकुंज में रहने वाले विस्थापित लोगों के जीवन में अब नई उम्मीद की किरण जगी है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बसंतकुंज योजना में एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें रोजगार, स्वरोजगार और मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। चौपाल में DUDA, नगर निगम, श्रम विभाग, महिला कल्याण व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने वेंडरों को स्वनिधि योजना से जोड़ने, श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने, युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने और स्थानीय समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में कंट्रोल रूम की स्थापना, चार्जिंग स्टेशन बनवाने और दुकानें आवंटित करने की बात भी कही गई। चौपाल में लोगों ने पानी, सफाई और कूड़ा न उठने जैसी परेशानियां भी साझा कीं।

रोजगार के लिए खास चौपाल का आयोजन, मंडलायुक्त ने दिए जरूरी निर्देश

लखनऊ के बसंतकुंज योजना में सोमवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। यह चौपाल उन लोगों के लिए रखी गई जो अकबर नगर से विस्थापित होकर बसंतकुंज में बसाए गए हैं। चौपाल का मकसद था कि इन लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर मौके दिए जाएं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि DUDA और लाइट संस्था फिर से सर्वे करके वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ें और उन्हें वेंडिंग जोन में स्थान दिलाया जाए। साथ ही मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना और डूडा के जरिए युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए।


श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करने व प्रशिक्षण देने के निर्देश

श्रम विभाग को निर्देश दिए गए कि वह कुशल श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करे और उन्हें इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, टेलर, मोबाइल रिपेयर, सोलर मैकेनिक, जिम ट्रेनर जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलाए, जिससे उन्हें जल्दी रोजगार मिल सके। चौपाल में लोगों ने पानी की कमी, सीवर चोक, सफाई न होना और कूड़ा उठान जैसी समस्याएं बताईं। मंडलायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान के निर्देश दिए और कंट्रोल रूम स्थापित करने को भी कहा।


प्रमाण पत्र व जरूरी दस्तावेज़ के लिए कैम्प

मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि तीन दिवसीय कैंप लगाया जाए, जिसमें राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। मंडलायुक्त ने सिटी ट्रांसपोर्ट को बसंतकुंज में चार्जिंग स्टेशन बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही डूडा विभाग को दुकानों का सर्वे कराकर उन्हें जरूरतमंद लोगों को आवंटित करने को कहा गया, ताकि क्षेत्र के लोग रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी कर सकें और स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़े।




1 / 10
Your Score0/ 10
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!