TRENDING TAGS :
लखनऊ नगर निगम की वार्ड प्राथमिकता विकास निधि की दूसरी किश्त जारी करने के निर्देश, पार्षदों से मांगी गई विकास कार्यों की सूची
Lucknow News: नगर आयुक्त गौरव कुमार ने फाइनेंस कंट्रोलर को 50 लाख की दूसरी किश्त तत्काल जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। इससे पहले 50 लाख की पहली किश्त पहले ही वार्डों को जारी की जा चुकी है।
Lucknow Ward Development Fund (Photo: Social Media)
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने वार्डों में चल रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए वार्ड प्राथमिकता विकास निधि की दूसरी किश्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त गौरव कुमार को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।महापौर ने कहा कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी वार्ड में विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने फाइनेंस कंट्रोलर को 50 लाख की दूसरी किश्त तत्काल जारी करने के निर्देश दे दिए हैं।
दूसरी किश्त जारी होने के बाद 1 करोड़
इससे पहले 50 लाख की पहली किश्त पहले ही वार्डों को जारी की जा चुकी है। अब दूसरी किश्त जारी होने के बाद प्रत्येक वार्ड को कुल 1 करोड़ की विकास निधि उपलब्ध हो सकेगी। इस राशि से सड़क निर्माण, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, नाली मरम्मत जैसे नागरिक हित से जुड़े कार्य किए जाएंगे। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता (सिविल) एवं सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने ज़ोन के पार्षदों से संपर्क कर विकास कार्यों की प्राथमिकता सूची तैयार करें और उसे शीघ्र मुख्यालय को भेजें।
निधि का उपयोग पारदर्शिता से होगा करना
यह कदम सुनिश्चित करेगा कि जनता की वास्तविक जरूरतों के अनुसार कार्यों का चयन हो पाएं। गौरव कुमार ने कहा कि निधि का उपयोग पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। उन्होंने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों की निगरानी स्वयं करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर सुषमा खर्कवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्षद जनता की अपेक्षाओं को प्राथमिकता देते हुए योजनाएं तैयार करेंगे और लखनऊ को एक विकसित, स्वच्छ और सुसज्जित शहर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!