TRENDING TAGS :
Jaunpur News: प्रजापति समाज के कारीगरों के लिए मुफ्त टूल-किट वितरण योजना, आवेदन की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ी
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025-26 में माटीकला उद्योग के अंतर्गत प्रजापति समाज एवं परंपरागत कारीगरों को प्रोत्साहित करने हेतु जौनपुर जनपद के 50 लाभार्थियों का चयन निःशुल्क टूल-किट वितरण योजना के तहत किया गया है।
Jaunpur News: माटीकला से जुड़े परंपरागत कारीगरों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025-26 में माटीकला उद्योग के तहत प्रजापति समाज और परंपरागत कारीगरों को प्रोत्साहित करने हेतु 50 लाभार्थियों को निःशुल्क टूल-किट वितरण योजना के अंतर्गत जौनपुर जनपद के लिए चयनित किया गया है।
इस संबंध में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी.के. सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत इच्छुक लाभार्थी www.upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन आवेदन की संख्या कम होने के कारण अब इसकी नई अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 कर दी गई है।ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ निम्न दस्तावेज़ अनिवार्य रूप से संलग्न कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, जौनपुर में जमा करना होगा –
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
राशन कार्ड की छायाप्रति
शैक्षिक प्रमाण पत्र (यदि कोई तकनीकी योग्यता है)
सभी वैध आवेदनों में से चयन समिति द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। योजना से जुड़ी विशेष जानकारी या सहायता हेतु मोबाइल नंबर 7905349119 पर संपर्क किया जा सकता है।यह योजना माटीकला से जुड़े कारीगरों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिससे वे अपने पारंपरिक हुनर को आगे बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!