TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा, 27 जुलाई से होगा ऐतिहासिक ठहराव
Hapur News: इस फैसले से न केवल हापुड़ बल्कि पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर और आसपास के जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
Hapur News
Hapur News: जनपदवासियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित खुशखबरी आ गई है। मेरठ सिटी से लखनऊ के बीच चलने वाली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव अब हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी तय कर दिया गया है। यह ऐतिहासिक ठहराव 27 जुलाई से प्रभावी होगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा रेलवे मंत्रालय द्वारा कर दी गई है।
इस फैसले से न केवल हापुड़ बल्कि पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर और आसपास के जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। अब लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों तक की यात्रा अधिक तेज, आरामदायक और सुरक्षित हो जाएगी। इस ट्रेन के माध्यम से व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के नए रास्ते खुलेंगे, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा।
यह रहेगा वंदे भारत का हापुड़ स्टॉपेज शेड्यूल:
रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7:08 बजे हापुड़ पहुंचेगी और 7:10 बजे लखनऊ की ओर रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन रात 8:58 बजे हापुड़ पहुंचेगी और 9:00 बजे मेरठ की दिशा में प्रस्थान करेगी। मेरठ से वाराणसी के बीच यह ट्रेन लगभग 11 घंटे 55 मिनट में 813 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
जनप्रतिनिधियों और संगठनों के प्रयास लाए रंग:
इस महत्वपूर्ण ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सांसद अरुण गोविल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष आग्रह किया था। इसके साथ ही संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित अग्रवाल और महामंत्री संजय अग्रवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इसे जनहित की जरूरत बताया था।
27 जुलाई को होगा भव्य स्वागत समारोह:
ट्रेन के प्रथम ठहराव के दिन हापुड़ रेलवे स्टेशन को विशेष रूप से सजाया जाएगा। स्टेशन पर पुष्प वर्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संगठनों, अधिवक्ताओं और बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रहने की संभावना है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!