TRENDING TAGS :
Hapur News: कांवड़ यात्रा को लेकर हापुड़ में यातायात प्रभारी उतरे सड़कों पर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Hapur News: इसी कड़ी में यातायात प्रभारी छविराम खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।
कांवड़ यात्रा को लेकर हापुड़ में यातायात प्रभारी उतरे सड़कों पर (photo: social media )
Hapur News: श्रावण मास में जारी पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर हापुड़ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। हरिद्वार से भारी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। इसी कड़ी में यातायात प्रभारी छविराम खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।
विभिन्न जगहों पर किया निरिक्षण
यातायात प्रभारी ने कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण करते हुए गढ़मुक्तेश्वर से लेकर पिलखुवा तक प्रमुख स्थलों की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, डायवर्जन, वॉलिंटियर्स की तैनाती और पुलिस पिकेट्स की स्थिति को बारीकी से जांचा। खासतौर पर यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति न बनने पाए और श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से गंतव्य तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।
सख्त निर्देश और अपील भी की गई
निरीक्षण के दौरान यातायात प्रभारी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश न करने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सभी अधिकारी पूरी सतर्कता से कार्य करें। कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र निर्धारित रूट से ही यातायात संचालित किया जाए।
“श्रद्धालुओं की सेवा ही हमारा धर्म” – यातायात प्रभारी
यातायात प्रभारी छविराम ने मीडिया से बातचीत में कहा, “श्रद्धालुओं की सेवा ही हमारा धर्म है। हमारा लक्ष्य है कि कांवड़ यात्रा पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो। इसके लिए हर स्तर पर निगरानी की जा रही है।” उन्होंने जनसामान्य से भी अपील की कि वह पुलिस का सहयोग करें, निर्धारित मार्गों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी या कंट्रोल रूम को सूचित करें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!