TRENDING TAGS :
Basti News: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व व्यवस्थाओं का कमिश्नर-DIG ने किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
Basti News: बस्ती जिले के अपर जिलाधिकारी व जनपद के सभी उपजिलाधिकारी ने फुटेहिया चौराहे से अयोध्या बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 28 (लखनऊ-गोरखपुर) और बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर का व्यापक निरीक्षण किया।
Basti News: श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर बस्ती जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो चुका है। शनिवार को बस्ती मंडल के मंडल आयुक्त और डीआईजी रेंज बस्ती मंडल सहित बस्ती जिले के अपर जिलाधिकारी व जनपद के सभी उपजिलाधिकारी ने फुटेहिया चौराहे से अयोध्या बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 28 (लखनऊ-गोरखपुर) और बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल आयुक्त बस्ती मंडल ने सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि जहाँ सड़कें टूटी हैं, उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए और जहाँ गड्ढे हैं, उन्हें तुरंत भरा जाए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि जहाँ बिजली नहीं है, वहाँ तत्काल प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कांवड़ यात्रा के लिए विस्तृत व्यवस्थाएं
बस्ती जिले से सावन माह में लगभग 5 लाख कांवड़िया अयोध्या जाते हैं और वहाँ घाघरा नदी से जल भरकर लगभग दो दिनों की पैदल यात्रा कर बस्ती जिले के भदेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शासन के निर्देश पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
स्वास्थ्य सुविधा: जहाँ से कांवड़िया अयोध्या से जल लेकर बस्ती की ओर चलेंगे, वहीं से जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टरों की टीमें जगह-जगह लगाई गई हैं।आवास और भोजन: कांवड़ियों के रहने और रुकने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई है। साथ ही, जगह-जगह भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि कांवड़िया कुशलतापूर्वक जलाभिषेक कर सकें और उन्हें किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
सड़क और विद्युत व्यवस्था: मंडल आयुक्त ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के निदान के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने जहाँ सड़कों पर गड्ढे हैं उन्हें तुरंत भरने और टूटी सड़कों की तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया। जहाँ लाइट नहीं लगी हैं, वहाँ लाइट लगवाने की व्यवस्था भी की गई है।पुलिस बल: कांवड़ यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल के साथ-साथ सादे कपड़ों में महिला पुलिस बल भी लगाई गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।सेक्टर मजिस्ट्रेट: कई सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं, जिससे कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो और व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चलती रहें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge