TRENDING TAGS :
'Top 50 Indian Icon Awards 2025' का मुंबई में होगा भव्य आयोजन, लखनऊ में प्रेस वार्ता के साथ हुई शुरुआत
Lucknow News: मुंबई में 16 सितंबर 2025 को होने वाले "Top 50 Indian Icon Awards" की भव्य घोषणा लखनऊ में प्रेस वार्ता के माध्यम से हुई। इस आयोजन में देश-विदेश से 50 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन होगा।
Top 50 Indian Icon Awards 2025 to Be Held in Mumbai Press Launch in Lucknow
Lucknow News: देश के प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित 'Top 50 Indian Icon Awards 2025' का आयोजन इस वर्ष और भी ज्यादा भव्यता के साथ 16 सितंबर को मुंबई के इस्कॉन ऑडिटोरियम जुहू में किया जाएगा। इसी क्रम में लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल आरिफ कैसल में सोमवार को एक भव्य प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक और निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह (विधायक एवं पूर्व मंत्री, यूपी सरकार), मुकेश मर्चेंट (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय स्वतंत्र सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद) व गौरव प्रकाश (सीईओ, यूनिवर्सल बुकसेलर्स) ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह के निर्देशन में होगा आयोजन
इस प्रतिष्ठित समारोह का आयोजन बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 'Top 50 Indian Icon Awards' उन भारतीयों को मंच और सम्मान प्रदान करता है जो कला, साहित्य, समाजसेवा, व्यापार, स्टार्टअप और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पहचान का मंच नहीं मिल पाता।
ओमप्रकाश सिंह बोले- 'प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच से जोड़ा जाए'
मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा, 'Top 50 Indian Icon Awards जैसे आयोजन देश की उभरती प्रतिभाओं को पहचान देते हैं। उत्तर प्रदेश की प्रतिभाएं यदि मुंबई जैसे मंच पर सम्मानित होती हैं तो यह राज्य के लिए गौरव की बात है।' उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं भी दीं। इस पुरस्कार समारोह में कला, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, फैशन, सामाजिक कार्य, मीडिया, राजनीति, व्यापार व स्टार्टअप जैसे विभिन्न क्षेत्रों से 50 ऐसे भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएं भी होंगी शामिल
कार्यक्रम में भारत के अलावा दुबई, श्रीलंका, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों से भी विशिष्ट प्रतिभाएं एवं हस्तियां शामिल होंगी। आयोजकों ने बताया कि यह मंच भारतीय संस्कृति, मेहनत और समर्पण को वैश्विक पटल पर रखने का प्रयास है।
मुकेश मर्चेंट और गौरव प्रकाश ने साझा किए विचार
मुकेश मर्चेंट ने कहा कि कलाकारों और उद्यमियों को एक साथ एक मंच पर देखना गर्व का विषय है। यह देश की सकारात्मक छवि को वैश्विक स्तर पर मजबूत करता है। वहीं, गौरव प्रकाश, सीईओ यूनिवर्सल बुकसेलर्स ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान देना केवल उनका नहीं, बल्कि समाज का भी सम्मान है। इस मंच से लखनऊ जैसे शहरों की प्रतिभाएं भी सामने आएंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!