TRENDING TAGS :
'हमने अपनी हैसियत से बढ़कर किया लेकिन...' निक्की के पिता ने बताई असली बात, दोनों बेटियों की क्यों की एक ही घर में शादी
Nikki father statement: ग्रेटर नोएडा निक्की भाटी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पिता भिखारी सिंह ने बताया कि कैसे दहेज और लालच ने उनकी दोनों बेटियों की खुशियाँ छीन लीं और क्यों उन्होंने दोनों की शादी एक ही घर में की थी।
Nikki father statement: ग्रेटर नोएडा की एक दर्दनाक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक पिता ने अपनी बेटी को जिंदा जलाए जाने के बाद जो दर्द बयां किया है, वह हर किसी को अंदर तक झकझोर रहा है। ग्रेटर नोएडा के भिखारी सिंह, जिनकी बेटी निक्की भाटी को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया, ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर बेटियों की शादियां की थीं, लेकिन दहेज की लालच ने उनकी दोनों बेटियों की दुनिया उजाड़ दी। उन्होंने कहा, 'हमने अपनी हैसियत से बढ़कर बेटियों की शादियां कीं। स्कॉर्पियो दी, बुलेट दी, कैश भी दिया। जो एक किसान कर सकता है, वो सब किया।' यह कहते-कहते उनकी आंखें भर आईं।
बेटियों की खुशियों के लिए सब किया, लेकिन...
पिता भिखारी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटियों को कभी तकलीफ नहीं होने दी। उन्हें हमेशा बेहतरीन जिंदगी देने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'बच्ची को कभी बस में लटकने नहीं दिया, हमेशा अपनी गाड़ी से भेजा। डीपीएस से पढ़ाया।' उन्होंने सोचा था कि जिस घर में उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी की, वहां दोनों बहनें साथ रहकर खुश रहेंगी, लेकिन उन्हें सिर्फ दर्द और जुल्म ही मिला। उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी कंचन ने कई बार उन्हें बताया था कि निक्की के साथ ससुराल में मारपीट होती है। जब कंचन ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ भी हाथापाई की गई।
पंचायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात
भिखारी सिंह ने बताया कि जब हालात ज्यादा बिगड़ गए, तो उन्होंने कई बार अपनी बेटियों को वापस अपने घर बुला लिया था। 'हम अपने यहां ले आए थे बेटी को, लेकिन समाज बैठी, पंचायत हुई और तय हुआ कि बेटी को वापस भेज दिया जाए।' उन्होंने उम्मीद की थी कि पंचायत के बाद हालात सुधरेंगे, लेकिन ससुराल वालों की आदतें नहीं बदलीं। निक्की की सास के व्यवहार पर उन्होंने गहरा गुस्सा जाहिर किया। 'निक्की की सास उसके बाल खींचती और बेटे से पिटवाती थी। ऐसी मां मैंने पहली बार देखी। मां होकर कोई ऐसा कैसे कर सकता है?'
क्यों की दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में?
जब लोगों ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने दोनों बेटियों की शादी एक ही घर में क्यों की, तो उनका जवाब सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। 'उनके भी दो बेटे थे, हमारे भी दो बेटियां। घर छोटा था, हमने सोचा था कि दोनों बहनें साथ रहेंगी तो खुश रहेंगी। हमें क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा। हमने बेटियों की जिंदगी बेहतर बनाने का सपना देखा था, लेकिन वो सपना टूट गया।' भिखारी सिंह की यह बात बताती है कि कैसे एक पिता ने अपनी बेटियों के सुख के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन लालची लोगों ने उनका सब कुछ छीन लिया।
दहेज और लालच की अंतहीन मांगें
भिखारी सिंह बताते हैं कि शादी के बाद ससुराल वालों की मांगें कभी खत्म नहीं हुईं। 'पहले स्कॉर्पियो और बुलेट ली, फिर कभी कहते मर्सिडीज दे दो, कभी लाखों रुपये कैश मांगते। 36 लाख रुपये तक की मांग कर दी।' उनकी बेटियां पार्लर चलाकर जो पैसे कमाती थीं, ससुराल वाले उन्हें भी चुराने लगे। 'काम-धंधा कुछ नहीं, बस पैसों का दबाव बनाना।' यह घटना सिर्फ एक परिवार की कहानी नहीं, बल्कि समाज में गहरा जड़ जमा चुके दहेज और लालच की भी एक कड़वी सच्चाई है।
वह दर्दनाक रात
21 मार्च की रात निक्की के जीवन की आखिरी रात साबित हुई। निक्की की बहन कंचन ने पुलिस को बताया कि उस दिन निक्की के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। ‘उसके गले पर हमला किया गया, वह बेहोश हो गई। फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई।' परिजन और पड़ोसियों ने किसी तरह निक्की को बचाने की कोशिश की और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन सफदरजंग अस्पताल पहुँचने से पहले ही निक्की की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए निक्की के पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के जरिए सच्चाई का पता लगाने में जुटी है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस जघन्य अपराध में कोई भी दोषी बच न पाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!