×

जन्नत की छवि बदलेगा इतिहास, पीएम मोदी आज करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब पुल का भव्य उद्घाटन!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे। ये पुल कश्मीर घाटी की बुनियादी ढांचा विकास में मील का पत्थर साबित होगा और भारत की इंजीनियरिंग का गौरव बढ़ाएगा।

Harsh Sharma
Published on: 6 Jun 2025 9:10 AM IST (Updated on: 6 Jun 2025 10:01 AM IST)
image of Jannat change history PM Modi will inaugurate  worlds tallest Chenab bridge today
X

 image of Jannat change history PM Modi will inaugurate world's tallest Chenab bridge today

पहलगाम हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। इस दौरे में वह राज्य को कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम मोदी आज देश के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह पुल भारतीय इंजीनियरों की मेहनत और पीएम मोदी के मजबूत इरादों का नतीजा है। दुनिया इस पुल को देखकर भारत की तकनीकी ताकत की तारीफ कर रही है। इसके बाद प्रधानमंत्री अंजी ब्रिज का भी लोकार्पण करेंगे, जो इसी रेलवे ट्रैक पर बना है।इसके साथ ही वह कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन से अब जम्मू से श्रीनगर का सफर काफी कम हो जाएगा और लोगों को केवल 24 घंटे में ही यात्रा पूरी करने का मौका मिलेगा।

पीएम मोदी का आज का जम्मू-कश्मीर दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और यहां वे कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे भारत के पहले केबल से बने रेलवे पुल अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री कटरा से श्रीनगर के बीच तैयार की गई नई रेलवे लाइन को देश को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह कटरा से संगलदान के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन सभी परियोजनाओं के अलावा पीएम मोदी 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कई बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जो जम्मू-कश्मीर के विकास को एक नई दिशा देंगे।

भारत की इंजीनियरिंग का शानदार प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर में बनकर तैयार हुए चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज भारत की इंजीनियरिंग और तकनीकी कौशल के शानदार उदाहरण हैं। चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, जिसे कठिन पहाड़ी इलाकों में बनाया गया है। वहीं अंजी ब्रिज भारत का पहला ऐसा रेलवे पुल है, जो पूरी तरह केबल से बना हुआ है और जिस पर अब ट्रेनें दौड़ेंगी। ये दोनों पुल हिमालय की पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में स्थित हैं और एक ही रेलवे ट्रैक का हिस्सा हैं। इन पुलों की मजबूती, सुंदरता और तकनीकी गुणवत्ता को देखकर पूरी दुनिया भारत के निर्माण कौशल की तारीफ कर रही है। ये पुल अब कश्मीर घाटी की नई रेल लाइफलाइन बनेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story